Rupee Vs Dollar: सोमवार की सुबह इन्वेस्टर्स के लिए राहत भरी रही. आज सुबह के ट्रेड में रुपये ने डॉलर के मुकाबले हल्की बढ़त दिखाई. इससे इन्वेस्टर्स का भरोसा वापस लौट रहा है.
22 December, 2025
Rupee Vs Dollar: सोमवार की सुबह भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई. शुरुआती कारोबार में रुपये ने 22 पैसे की बढ़त दर्ज की. फॉरेन इन्वेस्टर्स के लगातार आने, घरेलू शेयर बाजारों की पॉजिटिव चाल और कच्चे तेल की कीमतों में स्टेबिलिटी ने रुपये को सपोर्ट दिया. शुरुआती कारोबार में रुपया 89.45 के लेवल तक पहुंच गया, जो इन्वेस्टर्स के लिए राहत की खबर है.
रुपये की मज़बूती
इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 89.53 पर खुला और कुछ ही देर में मजबूत होकर 89.45 तक पहुंच गया. ये इसके पिछले क्लोज़िंग लेवल से 22 पैसे ज्यादा है. खास बात ये है कि इससे पहले शुक्रवार को भी रुपया 53 पैसे मजबूत होकर 89.67 पर बंद हुआ था. यानी लगातार दूसरे सेशन में रुपये ने दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं, फॉरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कॉरपोरेट सेक्टर से डॉलर की इनकमिंग और ब्रेंट क्रूड की कीमतों का 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहना इन्वसेटर्स के भरोसे को मजबूत कर रहा है.
गिरावट का ट्रेंड
Finrex Treasury Advisors LLP के ट्रेजरी हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि, डॉलर और रुपया लो लेवल से करीब 2 प्रतिशत मजबूत हुआ है. हालांकि, अभी भी रुपया करीब 5 प्रतिशत कमजोर ही है. उनका मानना है कि फिलहाल रुपये में जो मजबूती दिख रही है, वह शॉर्ट-टर्म है और लंबे टाइम में गिरावट का ट्रेंड पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसके बावजूद मार्केट में स्टेबिलिटी और पॉजिटिव सिग्नल इन्वेस्टर्स के लिए राहत की सांस लाए हैं.
यह भी पढ़ेंः Silver का गोल्डन टाइम, पहली बार चांदी की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; जानें क्यों बनी इन्वेस्टर्स की पहली पसंद?
डॉलर का हाल
इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो 6 बड़ी करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को दिखाता है, ये 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 98.63 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ट्रेडिंग में 0.83 प्रतिशत चढ़कर 60.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से मजबूत हस्तक्षेप देखने को मिला. सरकारी बैंकों के जरिए भारी मात्रा में डॉलर की बिक्री की गई, जिससे रुपया अपने हालिया लो लेवल से उबर सका. इसके अलावा नवंबर महीने में व्यापार घाटा कम रहने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के दोबारा भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करने से भी रुपये को सहारा मिला है.
इंडियन शेयर मार्केट का हाल
घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो सोमवार को सेंसेक्स 210.57 अंकों की तेजी के साथ 85,139.93 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 154.80 अंक चढ़कर 26,121.20 पर पहुंच गया. शुक्रवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स ने करीब 1,830.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जिससे बाजार में पॉजिटिव माहौल बना. एक और राहत की खबर ये रही कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, 12 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 1.689 अरब डॉलर बढ़कर 688.949 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले वाले हफ्ते में भी भंडार में 1.033 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. कुल मिलाकर, रुपये की ये मजबूती बाजार के लिए सुकून भरी है.
यह भी पढ़ेंः अब Ola-Uber का दबदबा खत्म! भारत सरकार ला रही Bharat Taxi, जानें कितना अलग होगा मॉडल
