Home Top News बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के नेता सिकदर को मारी गोली, नाजुक, ढाका समेत कई शहरों में हिंसा

बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के नेता सिकदर को मारी गोली, नाजुक, ढाका समेत कई शहरों में हिंसा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
gun firing

Bangladesh violence: बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को बंदूकधारियों ने 2004 के हिंसक छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के दूसरे नेता को सिर में गोली मार दी.

Bangladesh violence: बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को बंदूकधारियों ने 2004 के हिंसक छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के दूसरे नेता को सिर में गोली मार दी. यह घटना प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है. एनसीपी (राष्ट्रीय नागरिक पार्टी) की संयुक्त प्रधान समन्वयक महमूदा मितु ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि एनसीपी के खुलना डिवीजन के प्रमुख और पार्टी के कार्यकर्ता मोर्चे के केंद्रीय समन्वयक मोहम्मद मोतलेब सिकदर को कुछ मिनट पहले गोली मार दी गई. डॉक्टर मीतू ने बताया कि सरकार को गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल सूत्रों के हवाले से अखबार कलेर कंथा ने बताया कि सरकार के सिर के बाएं हिस्से में गोली लगी थी और अस्पताल लाए जाने पर उनके शरीर से बहुत खून बह रहा था. जहां डॉक्टरों ने उनका आपातकालीन इलाज शुरू किया.

हादी की भी बंदूकधारियों ने कर दी थी हत्या

हादी पिछले साल छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के एक प्रमुख नेता थे, जिनके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. हादी की हत्या 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने कर दी थी. 32 वर्षीय इंकलाब मंच के प्रवक्ता हादी का गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. मालूम हो कि बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में हादी उम्मीदवार थे. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने शनिवार को हादी की मौत पर देशव्यापी शोक घोषित किया और कहा कि उनके हत्यारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हमले और उसके बाद हुई मौत को लेकर ढाका और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसा फिर से भड़क उठी.

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू

अंतरिम सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. फैसल करीम मसूद के माता-पिता, पत्नी और मुख्य संदिग्ध की एक महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे उसके वर्तमान ठिकाने के बारे में अनिश्चित हैं. सोमवार को खुलना शहर के मस्जिद सरानी इलाके में सिकदर पर हुए हमले के बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक हमलावरों या मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि स्थानीय पुलिस स्टेशन प्रमुख अनिमेष मंडल ने पत्रकारों को बताया कि खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसीएच) के अधिकारियों ने सिकदर को उसकी चोटों की स्थिति का सटीक पता लगाने के लिए अपने सिटी इमेजिंग सेंटर में स्थानांतरित कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः बॉन्डी बीच कांड के आरोपी ने अपने पिता से ली थी हथियारों की ट्रेनिंग, फिर चलाई गोलियां; जानें मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?