Digital Banking Safety Audit: ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आपको हर महीने 15 मिनट का डिजिटल बैंकिंग सेफ्टी ऑडिट करना चाहिए, यहां पढ़ें इसका पूरा प्रोसेस.
25 December, 2025
Digital Banking Safety Audit: डिजिटल युग में चोर भी डिजिटल हो गए हैं. हर दिन ऑनलाइन स्कैम की खबरें सामने आती हैं. आपके बैंक में सुरक्षित पैसे को निकालने के लिए चोर नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. कभी ओटीपी के जरिए, कभी फर्जी लिंक तो कभी डिजिटल अरेस्ट के जरिए, लोगों की तिजोरी खाली की जा रही है. एक छोटी सी गलती और आप धोखेबाजों के जाल में फंस जाते हैं. आपके पास भी जरूर कभी न कभी कोई फ्रॉड कॉल आया होगा, इसलिए बहुत इन स्मार्ट चोरों से बचने के लिए आपको भी स्मार्ट बनना पड़ेगा. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना अकाउंट सेफ रख सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 मिनट का एक डिजिटल बैंकिंग सेफ्टी ऑडिट करना होगा. यहां पढ़ें सेफ्टी ऑडिट का पूरा प्रोसेस.
क्या है डिजिटल सेफ्टी ऑडिट
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए हर महीने डिजिटल बैंकिंग सेफ्टी ऑडिट करें, जिसमें UPI पिन बदलें, अनजान ऐप्स हटाएं, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें, ऐप्स अपडेट करें और एसएमएस या कॉल पर मांगी गई कोई भी पर्सनल जानकारी को शेयर न करें. ध्यान रहे कि बैंक कभी भी आपसे OTP, CVV या कोई पासवर्ड नहीं मांगते. इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

UPI पिन बदलें
- हर महीने आपको अपना यूपीआई पिन बदलना चाहिए.
- इसके बाद, उन ऐप्स से यूपीआई एक्सेस डिसेबल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते.
- बर्थडे या मोबाइल नंबर जैसा आसान पिन न रखें. इतना करने में आपको 5 मिनट लगेंगे.
अनजान ऐप्स को डिलीट करें
- अपने फोन के सारे ऐप्स की जांच करें और अनजान ऐप्स को डिलीट कर दें
- अगर आप कोई ऐप अब नहीं इस्तेमाल करते तो उसे भी डिलीट कर दें.
- अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और सभी ऐप्स को अपडेट करें. इसमें भी आपको 5 मिनट लगेंगे.
अकाउंट और पासवर्ड
- अपने सभी ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट के पासवर्ड बदलें, मजबूत और यूनिक पासवर्ड चुनें.
- हर जगह टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें. यह आपको एक्स्ट्रा सुरक्षा देता है. यह काम करने में आपको 3 मिनट लगेंगे.
संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें
- कोई भी ऐसा SMS या ईमेल डिलीट कर दें जो OTP, CVV, या पासवर्ड मांगे, क्योंकि बैंक ऐसा नहीं करते.
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इस काम में आपको दो मिनट लगेंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
- पब्लिक Wi-Fi पर बैंकिंग करने से बचें और किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर उसके साथ Wi-Fi शेयर न करें.
- एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें और अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.
यह भी पढ़ें- नया साल, नए नियम: ITR फाइलिंग आसान, बच्चों के सोशल मीडिया नियम होंगे ऑस्ट्रेलिया जैसे सख्त
