Bhandup Bus Accident: महाराष्ट्र के भांडुप में बस ने सड़क पर चल रहे लोगों को रौंद दिया. 4 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हैं.
30 December, 2025
Bhandup Bus Accident: सोमवार रात मुंबई की सिविक-रन ट्रांसपोर्ट कंपनी BEST की एक बस बेकाबू हो गई और उसने लोगों को रौंद दिया. बस ने रिवर्स करते समय पैदल चलने वालों को टक्कर मारी, जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. यह घटना रात करीब 10 बजे उपनगरीय भांडुप (पश्चिम) में व्यस्त स्टेशन रोड पर हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है.
ड्राइवर गिरफ्तार
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की जनसंपर्क अधिकारी सुचेता उताले ने एक संदेश में कहा कि यह दुर्घटना भांडुप (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर रात करीब 10.05 बजे हुई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय BEST के स्टाफ ड्राइवर संतोष रमेश सावंत (52) बस चला रहे थे, जबकि भगवान भाऊ घरे (47) कंडक्टर के तौर पर ड्यूटी पर थे. एक वरिष्ठ सिविक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब ड्राइवर अपने रूट के आखिरी पॉइंट पर बस को रिवर्स कर रहा था. हादसे में शामिल वेट लीज वाली मिडी बस ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक से किराए पर ली गई थी. उन्होंने बताया कि BEST द्वारा अपनाए गए वेट लीज मॉडल के तहत, कॉन्ट्रैक्टर या ऑपरेटर बस के ईंधन, ड्राइवर और रखरखाव का खर्च उठाता है.
VIDEO | Mumbai: Reportedly four killed, nine injured in bus accident in Bhandup West. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/WW5reaDxZd
सीएम फडणवीस ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. X पर एक पोस्ट में, उन्होंने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार मृतकों के कानूनी वारिसों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.”
BEST पर सवाल
अधिकारी ने बताया कि BEST अपर्याप्त टर्निंग रेडियस जैसी परिचालन बाधाओं के साथ बसों की कमी का सामना कर रही है. इसके बावजूद कंपनी ने भांडुप (पश्चिम) स्टेशन से रूटों पर ओलेक्ट्रा-निर्मित मिडी बसें शुरू कीं. BEST बसों का एक बड़ा बेड़ा संचालित करती है, जो शहर और उसके पड़ोसी शहरी क्षेत्रों को कवर करता है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, “यह बहुत दुखद है. खराब बसें, बिना ट्रेनिंग वाले ड्राइवर और BEST में निवेश करने और उसे बेहतर बनाने के लिए तैयार न होने वाला प्रशासन रोज़ाना कई लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. हम इस घटना की पूरी जांच की मांग करते हैं.”
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने BMC चुनाव से पहले किया गठबंधन का एलान, कार्यकर्ता हैरान; बताया ये बड़ा कारण
