Home Top News बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं पूर्व PM

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं पूर्व PM

by Neha Singh
0 comment
Khaleda Zia

Khaleda Zia Death: मंगलवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया. वे लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं.

30 December, 2025

Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है. स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया कि खालिदा जिया का लंबी बीमारी से जुझने के बाद निधन हो गया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन जिया ने 80 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जिया के पर्सनल डॉक्टर, प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने पुष्टि की कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

लंबे समय से बीमार थीं जिया

जिया को 23 नवंबर को रूटीन टेस्ट के लिए एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके दौरान डॉक्टरों ने उनके सीने में इन्फेक्शन का पता लगाया और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखने का फैसला किया. 27 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया. उनके इलाज की देखरेख करने वाले मेडिकल बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर हुसैन ने उनकी हालत को “बहुत गंभीर” बताया था.

स्थानीय और विदेशी स्पेशलिस्ट की टीम की कोशिशों के बावजूद, उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई. 11 दिसंबर से वे वेंटिलेटर पर थीं और आज सुबह उनका निधन हो गया. उनके बेटे तारिक रहमान सहित परिवार के सदस्य सोमवार देर रात उनसे अस्पताल में मिलने गए थे.

खालिदा जिया कौन थीं?

खालिदा जिया का जन्म 1946 में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था, जो उस समय अविभाजित दिनाजपुर ज़िले का हिस्सा था. उन्होंने बांग्लादेश की राजनीति में अपनी मजबूत पहचान बनाई और 1991 के बाद तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं. वह बांग्लादेश की पहली महिला थीं जिन्हें लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री चुना गया था. उनका पहला कार्यकाल 1991 से 1996 तक था. इसके बाद वे 1996 में कुछ सप्ताह के लिए पीएम बनीं. साल 2001 से 2006 तक उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभाला.

पति की मौत के बाद राजनीति में रखा कदम

खालिदा जिया की पार्टी BNP बांग्लादेश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. खालिदा जिया अपने पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के जरिए राजनीति में आईं. उनकी 1981 में हत्या कर दी गई थी. तब से पार्टी की लीडरशिप बेगम खालिदा जिया संभाल रही थीं. साल 1991 में बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के बाद से देश की सत्ता या तो खालिदा जिया के पास रही या शेख हसीना के पास. अब उनके बेटे तारिक रहमान ने पार्टी की कमान संभाल ली है. वह हाल ही में 17 साल विदेश में रहने के बाद बांग्लादेश लौटे हैं. वह BNP के एक्टिंग चेयरमैन हैं.

पीएम मोदी व्यक्त किया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम ने एक्स पर लिखा,’ पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा ज़िया के ढाका में निधन की खबर से बहुत दुख हुआ. उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. भगवान उनके परिवार को इस कभी न भरने वाले नुकसान को सहने की ताकत दे. बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों को आगे बढ़ाने में उनके अहम योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मुझे 2015 में ढाका में उनके साथ हुई अच्छी मुलाकात याद है. हमें उम्मीद है कि उनके विचार और विरासत भविष्य में हमारी पार्टनरशिप को रास्ता दिखाएंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

यह भी पढ़ें- तुर्की में 6 इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को पुलिस ने किया ढेर, 3 जवानों की मौत; जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?