Home Latest News & Updates कोलकाता में शाह का बड़ा ऐलानः घुसपैठ मुक्त बंगाल का वादा, कहा- बदल गई राज्य की जनसंख्या संरचना

कोलकाता में शाह का बड़ा ऐलानः घुसपैठ मुक्त बंगाल का वादा, कहा- बदल गई राज्य की जनसंख्या संरचना

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Amit Shah

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की वजह वहां की जनसांख्यिकी खतरनाक रूप से बदल गई है. ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है.

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की वजह से वहां की जनसांख्यिकी खतरनाक रूप से बदल गई है. ममता बनर्जी सरकार बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है. अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर चिंतित हैं. भाजपा 2026 में राज्य में दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद लोगों की चिंताओं को समाप्त कर देगी. कहा कि हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें खदेड़ भी देंगे. 15 अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की नई सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़बंदी पूरी नहीं कर पाई है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार आवश्यक भूमि उपलब्ध नहीं करा रही है. शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी पूर्वी सीमाओं से घुसपैठ रोकेगी और बंगाल के पुनरुद्धार को सुनिश्चित करेगी.

मतुआ समुदाय को डरने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि एसआईआर के कारण मतुआ समुदाय के सदस्यों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा संकल्प है कि धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए सभी शरणार्थियों को देश में जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी मतुआ समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. शाह ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने भय और हिंसा की राजनीति स्थापित करने में वामपंथियों को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता था कि कम्युनिस्टों की हार के बाद हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति समाप्त हो जाएगी, लेकिन वे कम्युनिस्टों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. कहा कि अब तक 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.

उद्योग पलायन से सूबे की अर्थव्यवस्था में गिरावट

इसके अलावा 3,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता अभी भी अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं. उन पर दबाव डाला जा रहा है कि उन्हें तभी घर जाने दिया जाएगा जब वे टीएमसी का झंडा लेकर चलेंगे. शाह ने कहा कि टीएमसी के शीर्ष नेता सार्वजनिक धन की हेराफेरी के आरोप में जेल जा चुके हैं और उनके घरों से बरामद नकदी गिनने वाली मशीनें अत्यधिक गर्मी के कारण खराब हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने भय, भ्रष्टाचार और कुशासन को सुशासन में बदलने का संकल्प लिया है. शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गिरावट आई है. 7,000 से अधिक उद्योग पलायन कर गए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने कांग्रेस, वामपंथियों और टीएमसी को शासन करने का अवसर दिया है, अब मैं उनसे भाजपा को मौका देने की अपील करता हूं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने BMC चुनाव से पहले किया गठबंधन का एलान, कार्यकर्ता हैरान; बताया ये बड़ा कारण

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?