Actor Died in 2025: इस लेख में आप सिनेमा जगत के उन सितारों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने साल 2025 में दुनिया को अलविदा कहा.
30 December, 2025
Actor Died in 2025: साल 2025 बॉलिवुड के लिए रुलाने वाला रहा. इस साल फिल्मी जगत के कई दिग्गज सितारों की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई. बॉलिवुड के ही-मैन, छोटे पर्दे के कॉमेडियन सतीश शाह और महाभारत के कर्ण समेत कई सितारों ने इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया. किसी का 42 की जवानी में तो किसी का 89 के बुढ़ापे में निधन हो गया . इस लेख में आप सिनेमा जगत के उन सितारों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने साल 2025 में दुनिया को अलविदा कहा.
धर्मेंद्र
24 नवंबर, 2025 को धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन हो गया, जिससे अभी तक उनके फैंस निकल नहीं पाए हैं. बालिवुड के ही-मैन और शोले के वीरू का दुनिया से जाना उनके परिवार और पूरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मौत से कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से घर पर शिफ्ट किया गया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

असरानी
अपनी कॉमेडी से हम सबको हसाने वाले असरानी ने 20 अक्तूबर, 2025 को सभी की आंखें नम कर दीं. उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. असरानी ने ‘बंटी और बबली 2’, ‘ड्रीम गर्ल 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीता. निधन के बाद उनकी तीन फिल्में ‘इक्कीस’, ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पंकज धीर
पंकज धीर ने भी 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. 15 अक्तूबर, 2025 को पंकज धीर का निधन हो गया. उन्हें माहाभारत में ‘कर्ण’ के किरदार से पहचान मिली. उन्हें देखते ही सबसे पहले उनका कर्ण वाला रूप ही याद आता है. पंकज धीर ने कैंसर से लंबी जंग लड़ी थी और वे ठीक भी हो गए थे, लेकिन कैंसर ने फिर से उन्हें जकड़ लिया और वो हार गए.

शेफाली जरीवाला
‘कांटा लगा’ फेम गर्ल शेफाली जरिवाला ने महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री को धक्का लगा था. 27 जून, 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली जरिवाला की मौत हो गई. उनके पति पराग त्यागी अब तक उनकी मौत से नहीं उबर पाए हैं. शिफाली ने कई सॉन्ग और टीवी शोज में काम किया था. वो बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी थीं.

मनोज कुमार
बॉलिवुड के एक और दिग्गज सितारे मनोज कुमार ने भी इस साल आखिरी सांस ली. 4 अप्रैल, 2025 को मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दम तोड़ा. मनोज कुमार अपनी देशभक्ति की फिल्मों के लिए मशहूर थे. उन्होंने ‘उपकार’ , ‘शहीद’ , ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, और ‘क्रांति’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

संध्या शांताराम
‘अरे जा रे हट नटखट’ गाने से फैंस का दिल जीतने वाली दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम ने भी इस साल आखिरी सांस ली. लंबे समय से बीमारी से जूझने के कारण संध्या शांताराम ने 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. संध्या शांताराम की हिट फिल्मों में झनक झनक पायल बाजे, दो आंखें बारह हाथ, नवरंग, पिंजरा और अमर भूपाली शामिल हैं.

सतीश शाह
‘साराभाई वर्सेस सारभाई’ शो में हस सभी को हसाने वाले सतीश शाह ने भी इस साल दुनिया छोड़ दी. किडनी फेलियर के कारण 25 अक्तूबर, 2025 को उनका निधन हो गया. अपने पंचिंग लाइन और डॉयलॉग डिलीवरी से उन्होंने फैंस के दिल में खास जगह बनाई. उन्होंने ये ‘जो है जिंदगी’ ,’घर जमाई’ , ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे टीवी शो में किया. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया था.

मुकुल देव
‘सन ऑफ सरदार 2’ एक्टर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया. 54 साल के एक्टर की मौत के बाद उनके बड़े भाई राहुल देव ने बताया कि उनके भाई की मौत खराब खाने की आदतों की वजह से हुई, डिप्रेशन से नहीं. वह लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने ‘कोहराम’, ‘किला’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.

सुलक्षणा पंडित
लेजेंड्री सिंगर और एक्टर सुलक्षणा पंडित ने 6 नवंबर, 2025 को आखिरी सांस ली. 70 और 80 के दशक में उन्होंने अपनी आवाज और अभिनय, दोनों से फैंस का दिल जीता. उन्होंने संकल्प, अपनापन, खानदान समेत कई फिल्मों से फेम हासिल किया और ‘तू ही साग तू ही किनारा’ जैसे हिट गाने दिए.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ से लेकर गोवा नाइट क्लब अग्निकांड तक, 2025 की इन दुर्घटनाओं को भूलना है मुश्किल
