Delhi Cold Wave: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी. नववर्ष के दिन भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, रात में या 1 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
Delhi Cold Wave: राजधानी दिल्ली में बुधवार को कड़ाके की ठंड पड़ी. नववर्ष के दिन भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, रात में या 1 जनवरी को बारिश होने की संभावना है, जो इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह के समय शहर में घना कोहरा और ठंड रही, जिसके बाद दिन भर ठंड बनी रही और रात तक इसके जारी रहने की संभावना है. IMD के एक अधिकारी ने कहा कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे और अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने पर शीत दिवस घोषित किया जाता है. 1 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण बुधवार रात से नव वर्ष के दिन तक दिल्ली और एनसीआर में हल्की और छिटपुट बारिश की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है.
सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता
स्काईमेट के महेश पलावत ने पीटीआई को बताया कि 3 जनवरी से शीत लहर की स्थिति बन सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है. हिमालय क्षेत्र से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं के राजधानी की ओर बढ़ने की संभावना है. इस बीच, बुधवार को घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में दृश्यता में भारी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में सुबह 6.30 से 7.30 बजे के बीच सबसे कम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, जो बाद में सुबह 8 बजे तक सुधरकर 100 मीटर हो गई. पालम में सुबह 4 से 7.30 बजे के बीच दृश्यता 50 मीटर तक कम रही, जो सुबह 8 बजे तक सुधर कर 150 मीटर हो गई. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि उत्तर भारत में लगभग दो सप्ताह से घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि कल सुबह दिल्ली में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है.
अगले पांच दिनों तक रहेगा बहुत घना कोहरा
मौसम के मिजाज की व्याख्या करते हुए कुमार ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. उन्होंने कहा क इसके प्रभाव से अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात जारी रहेगा. एनसीआर क्षेत्र में भी बहुत हल्की बारिश की संभावना है. उन्होंने समझाया कि कोहरा तब बनता है जब तापमान कम होता है, हवा हल्की होती हैं और नमी का स्तर अधिक होता है. उन्होंने कहा कि जब ये स्थितियां बनी रहती हैं, तो कोहरा दिन में अधिक समय तक रहता है, सूर्य की रोशनी को रोकता है और ठंड के मौसम को बनाए रखने में मदद करता है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. नव वर्ष के दिन के लिए आईएमडी ने आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ की शुरुआत, मुगल रोड बंद
