Home Latest News & Updates Silver की चांदी, पहली बार 3 लाख के पार पहुंचे दाम, सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड; जानें क्यों भाग रहे हैं मेटल

Silver की चांदी, पहली बार 3 लाख के पार पहुंचे दाम, सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड; जानें क्यों भाग रहे हैं मेटल

by Preeti Pal
0 comment
Silver की चांदी, पहली बार 3 लाख के पार पहुंचे दाम, सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड; जानें क्यों भाग रहे हैं मेटल

Silver-Gold New Heigh: गोल्ड और सिल्वर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि सोना-चांदी इतना क्यों भाग रहा है, तो ये खबर आपके लिए ही है.

19 January, 2026

Silver-Gold New Heigh: अगर आप सोच रहे थे कि सोना-चांदी खरीदना अब महंगा हो गया है, तो ज़रा आज का प्राइज़ देखिए. आज यानी सोमवार के भाव ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, आज निवेश की दुनिया में एक ऐतिहासिक हलचल देखने को मिली. फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी की कीमतों ने पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है. वैसे, सिर्फ चांदी ही नहीं, बल्कि सोने की कीमतों ने भी आसमान छूते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है.

चांदी में भारी उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी गई. सोमवार को चांदी करीब 16,438 रुपये यानी लगभग 6 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,04,200 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई. अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें, तो चांदी की कीमतों में करीब 35,037 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. साल 2026 की शुरुआत से अब तक चांदी अपने इन्वेस्टर्स को 29 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दे चुकी है.

 यह भी पढ़ेंः Amazon-Flipkart के साथ Meesho को वॉकी-टॉकी का झटका, CCPA ने ठोका भारी जुर्माना, जानें पूरा मामला

सोना भी चमका

चांदी के साथ-साथ सोने ने भी अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. MCX पर सोना 2,983 रुपये महंगा होकर 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया भर में चल रही टेंशन और डॉलर की कमजोरी की वजह से लोग सेफ इन्वेस्टमेंट्स का रुख कर रहे हैं. यानी सोने और चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है.

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इस भारी तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. पहला
ग्रीनलैंड विवाद और दूसरा टैरिफ की टेंशन. हम सभी जानते हैं कि ग्रीनलैंड के मुद्दे को लेकर अमेरिका कुछ यूरोपीय देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कर रहा है. इससे राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने सोने और चांदी को इन्वेस्टर्स के लिए और और अट्रैक्टिव बना दिया है.

इंडस्ट्रियल डिमांड

चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं, इसकी एक बड़ी वजह इंडस्ट्रियल डिमांड भी है. चांदी का इस्तेमाल सिर्फ गहनों या इन्वेस्टमेंट के लिए ही नहीं, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वहीकल (EV) और AI डेटा सेंटर्स में भी बड़े लेवल पर हो रहा है. इसकी कमी और बढ़ती मांग ने कीमतों को पर्फेक्ट स्टॉर्म की पोजिशन में पहुंचा दिया है.

ग्लोबल मार्केट

इंटरनेशनल मार्केट में भी कॉमैक्स पर चांदी 94.35 डॉलर प्रति औंस के अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है. वहीं, इंटरनेशनल लेवल पर सोना भी 4,698 डॉलर प्रति औंस के हाईएस्ट लेवल को छू चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से चांदी ने 2025 की अपनी रफ्तार को जारी रखा है, अब वो 2026 में भी जारी रहने की उम्मीद है.

News Source: Press Trust of India (PTI)

 यह भी पढ़ेंः Reliance और ICICI ने Stock Market को खींचा नीचे, हफ्ते की शुरुआत में ही निकला इन्वेस्टर्स का दम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?