Home Latest News & Updates ‘दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा’, ईरान के ‘हाथ काटने’ वाले जवाब से ट्रंप का पारा हाई, खामेनेई को दी लास्ट वार्निंग

‘दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा’, ईरान के ‘हाथ काटने’ वाले जवाब से ट्रंप का पारा हाई, खामेनेई को दी लास्ट वार्निंग

by Neha Singh
0 comment
Trump Warning to Iran

Trump Warning to Iran: ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेखरची के बयान से डोनाल्ड ट्रंप का पारा हाई हो गया है, जिसके बाद उन्होंने ईरान को दुनिया से मिटाने की धमकी दी है.

21 January, 2026

अमेरिका और ईरान का तनाव कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. ईरान में लगभग एक महीने से चल रहे प्रदर्शनों के बीच ट्रंप लगातार ईरान को हमला करने की धमकी दे रहे हैं. ट्रंप का पारा और हाई हो गया जब ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेखरची ट्रंप को धमकी देते हुए कहा कि अगर खामेनेई की तरफ कोई भी हाथ बढ़ता है तो उसे काट दिया जाएगा. अब डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर हिंसक प्रदर्शन नहीं रुके तो वे दुनिया से ईरान का नक्शा ही मिटा देंगे.

क्यों भड़के ट्रंप

ईरान ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप को देश के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ कोई एक्शन न लेने की चेतावनी दी. सेना के प्रवक्ता अबुलफजल शेखरची ने कहा, “ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे लीडर की तरफ गुस्से वाला कोई हाथ बढ़ाया गया, तो हम न सिर्फ उस हाथ को काट देंगे, बल्कि उनकी दुनिया में भी आग लगा देंगे.” इससे पहले ट्रंप ने शनिवार को एक इंटरव्यू में खामेनेई को “एक बीमार आदमी बताया था, जिसे अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों को मारना बंद करना चाहिए और कहा कि ईरान में नई लीडरशिप की तलाश करने का समय आ गया है.”

‘ईरान को धरती से मिटा दूंगा’

डोनाल्ड ट्रंप ईरान के इस बयान से भड़क गए. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर ईरान ने उनकी हत्या की तो US उसे खत्म कर देगा. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “मेरे पास बहुत पक्के निर्देश हैं. कुछ भी हो, वे ईरान को इस धरती से मिटा देंगे.” ईरान में प्रदर्शन शुरू होने के बाद से ट्रंप लगातार ईरान पर नजर बनाए हुए हैं ईरान की सरकार को प्रदर्शनकारियों को मारने पर लगातार धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए मदद ऐलान भी किया था, जिससे लगता है कि वे किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकते हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा था ‘आप आवाज उठाते रहो, मदद आ रही है’. हालांकि बीच में तनाव थोड़ा कम हुआ था, लेकिन ईरानी सेना के प्रवक्ता के बयान के बाद जंग की संभावना बढ़ती जा रही है.

4,519 लोगों की हत्या का दावा

28 दिसंबर को ईरान की खराब इकॉनमी को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों अब ईरान में खामेनेई की सत्ता के खिलाफ चले गए हैं. लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतर कर इस्लामिक सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं. इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरानी अधिकारी ने हिंसक कार्रवाई कर रहे हैं. इस कारण अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी ने आंकड़े जारी कर बताया कि ईरानी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या कम से कम 4,519 हो गई है और अब तक 26,300 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

News Source:- PTI

यह भी पढ़ें- टैरिफ का खेल खेलते रह गए ट्रंप, भारत और यूरोप ने कर डाली ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, जानें कैसे होगा फायदा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?