Maharashtra Politics : AIMIM में ठाणे के मुंब्रा नगर निगम चुनाव नतीजों में अच्छी बढ़त हासिल की, 131 सीटों में से पांच सीट में जीत दर्जी और कांग्रेस के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया.
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों आने के बाद से ही ठाणे के मुंब्रा की राजनीति में उबाल आया हुआ है. यहां पर AIMIM के टिकट से जीत दर्ज करने वाली सहर शेख की तरफ से दिए ‘मुंब्रा को हरा रंग देंगे’ वाले बयान पर विवाद बढ़ गया है. इसी बीच विपक्षी नेताओं ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधना शुरू कर दिया और इसी कड़ी में BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को AIMIM की इस कॉर्पोरेटर के खिलाफ भड़काऊ बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, सहर शेख ने कहा था कि ठाणे के मुंब्रा इलाके को पूरी तरह से हरे रंग दिया जाएगा और अब बीजेपी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सांसद ने दर्ज कराई शिकायत
AIMIM में ठाणे के मुंब्रा नगर निगम चुनाव नतीजों में अच्छी बढ़त हासिल की, 131 सीटों में से 5 सीट पर जीत दर्ज की और कांग्रेस के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया, जो अपना खाता नहीं खोल पाई. आपको बताते चलें कि मुंब्रा से AIMIM की कॉर्पोरेटर सहर शेख ने जीत दर्ज करने के बाद अपने भाषण में कहा कि अगले पांच सालों में मुंब्रा में हर उम्मीदवार AIMIM का होगा और मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग दिया जाना चाहिए. इसी विवादित बयान को लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि ये टिप्पणियों सांप्रदायिक तनाव भड़काने के इरादे से की गई थीं. सोमैया ने कहा कि ये बयान भड़काऊ था हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं दिया गया.
बयान को लेकर चल रही जांच : पुलिस
सोमैया ने पत्र में कहा कि नगरपालिका चुनावों में जीत के बाद AIMIM के नेताओं ने अब मुंब्रा में भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुंब्रा महाराष्ट्र का है और यह राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज के भगवा के सामने झुकता है. इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि भाषण मुस्लिम कट्टरता को दिखाते हैं. साथ ही मुंब्रा में रहने वाली सहर शेख अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के बीच डर फैलाने के लिए डिजाइन किए गए थे. पत्र में अधिकारियों में क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया. इस घटना की पुष्टि करते हुए मुंब्रा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल शिंदे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से चर्चा करते हुए बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला और AIMIM के एक चुने उम्मीदवार द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में शिकायत दर्ज कराई और इस शिकायत के आधार पर जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल के परिवार को न्याय: 1 करोड़ मुआवजे का आदेश, परिवार का था इकलौता कमाऊ सदस्य
News Source: Press Trust of India (PTI)
