Home Latest News & Updates मुंबई में हवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: BMC सख्त, 106 निर्माण स्थलों पर काम रोकने के आदेश

मुंबई में हवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: BMC सख्त, 106 निर्माण स्थलों पर काम रोकने के आदेश

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
मुंबई में हवा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: 106 निर्माण स्थलों पर काम रोकने के आदेश

मुंबई में प्रदूषण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 106 निर्माण स्थलों पर काम बंद करने का आदेश दे दिया है.

Pollution in Mumbai: मुंबई में प्रदूषण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 106 निर्माण स्थलों पर काम बंद करने का आदेश दे दिया है. निगम ने कहा है कि इन निर्माण स्थलों पर काम तभी चालू होंगे, जब यहां वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी. मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को कहा कि अनिवार्य वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली स्थापित करने में विफल रहने के कारण 106 निर्माण स्थलों पर कार्य रोकने के नोटिस जारी किए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि इन 106 परियोजनाओं में निजी विकास परियोजनाएं, सायन में रेलवे पुल निर्माण कार्य, साथ ही के ईस्ट वार्ड में स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) और एच ईस्ट वार्ड में महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) द्वारा किए जा रहे कार्य शामिल हैं.

नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

मई 2025 से बार-बार निरीक्षण के बावजूद कई निर्माण स्थलों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके चलते नगर प्रशासन ने तत्काल कार्य रोकने का नोटिस जारी करने का आदेश दिया. यह कार्रवाई सभी चालू निर्माण परियोजनाओं के लिए वायु गुणवत्ता सेंसर लगाना अनिवार्य करने के निर्देश के बाद की गई है. निगम ने कहा है कि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं को विशेष रूप से संदर्भ-स्तरीय वायु गुणवत्ता मॉनिटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. बीएमसी के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने कहा कि जिन परियोजनाओं में अभी तक वायु गुणवत्ता सेंसर नहीं लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नगर निकाय ने कहा कि निरीक्षण जारी हैं और अन्य निर्माण स्थलों को भी नियमों का पालन न करने पर नोटिस जारी किए जाएंगे.

खुले में कचरा जलाने से बचें लोगः निगम प्रशासन

पूर्व निर्धारित कार्य योजना के अनुसार, बीएमसी ने सभी विभागीय टीमों को साइट निरीक्षण, लॉगबुक सत्यापन और त्वरित प्रवर्तन जारी रखने के निर्देश दिए हैं. यह कार्रवाई केवल निर्माण स्थलों तक सीमित नहीं है. बीएमसी ने जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया है कि वे धुआं, ईंधन उपयोग और प्रदूषण मानकों से संबंधित उत्सर्जन मानदंडों का उल्लंघन करने वाली बेकरी इकाइयों को काम रोकने के नोटिस जारी करें. मुंबई की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वर्तमान में मुंबई में कुल 28 सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र (CAAQMS) कार्यरत हैं, जिनमें से 14 महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधीन, नौ भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के अधीन और पांच बीएमसी द्वारा प्रबंधित हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रोटोकॉल के अनुसार बनाए गए इन संदर्भ-स्तरीय केंद्रों का डेटा CPCB की वेबसाइट और ‘समीर’ मोबाइल एप्लिकेशन पर उपलब्ध है. निगम प्रशासन ने नागरिकों से कचरे को खुले में जलाने जैसी प्रथाओं से बचने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः केरल के दुग्ध उत्पादकों को मिला कांग्रेस का साथ, चारे पर सब्सिडी को लेकर केरल सरकार को घेरा

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?