जैसलमेर घूमने के शौकीन लोगों की जेबें अब ढीली होने वाली हैं. सरकार पर्यटकों के वाहनों पर टैक्स लगाने जा रही है, जिसका सीधा असर घूमने के शौकीन लोगों की जेबों पर पड़ेगा.
Jaisalmer Trip: जैसलमेर घूमने के शौकीन लोगों की जेबें अब ढीली होने वाली हैं. सरकार पर्यटकों के वाहनों पर टैक्स लगाने जा रही है, जिसका सीधा असर घूमने के शौकीन लोगों की जेबों पर पड़ेगा. राजस्थान के रेगिस्तानी शहर जैसलमेर की यात्रा अब थोड़ी महंगी होने वाली है, क्योंकि नगर परिषद ने शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर यात्री कर (Passenger Tax) लगाने का फैसला किया है. निजी वाहनों या टैक्सियों से आने वाले पर्यटकों को निर्धारित प्रवेश बिंदुओं पर कर (Tax) का भुगतान करना होगा. एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम को राज्य के स्थानीय स्वशासन विभाग से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर रोड और जोधपुर रोड पर टोल चेक प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे और शहर की सीमा में प्रवेश करते ही वाहनों से कर वसूला जाएगा.
हर साल हजारों पर्यटक आते हैं जैसलमेर
अधिकारी ने बताया कि 35 सीटों वाली बस के लिए 200 रुपये, 25 सीटों वाली बस के लिए 150 रुपये, पांच सीटों वाली कार के लिए 100 रुपये और टैक्सियों व अन्य कारों के लिए 50 रुपये कर निर्धारित किए गए हैं. जैसलमेर नगर आयुक्त लाला सिंह सोढ़ा ने कहा कि इस कर का उद्देश्य नागरिक सेवाओं में सुधार करना और व्यस्त मौसम के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करना है. सोढ़ा ने कहा कि हर साल हजारों पर्यटक जैसलमेर आते हैं, जिससे बुनियादी सुविधाओं पर दबाव पड़ता है. नगर परिषद के पास बुनियादी सुविधाओं के रखरखाव के लिए पर्याप्त राजस्व नहीं है. राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए परिषद ने जैसलमेर में प्रवेश करने वाले वाहनों से कर वसूलने का निर्णय लिया है.
प्रवेश टिकट के अतिरिक्त होगा TAX
उन्होंने कहा कि राजपत्र अधिसूचना जारी होते ही नया कर लागू हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि परिषद कर वसूली प्रणाली को डिजिटल बनाने की योजना बना रही है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. यह कर सोनार किला, पटवों की हवेली, बड़ा बाग, कुलधारा और सैम रेत के टीलों जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के प्रवेश टिकट के अतिरिक्त होगा. सोनार किले के पास निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ कम करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट भी लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पर्यटकों की सुविधाओं में काफी विस्तार किया जाएगा, जिससे दूरदराज से आने वाले लोग खुद को अच्छा महसूस कर सकें. उन्होंने कहा कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी सख्त की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नाम में क्या रखा है? बहुत कुछ! 20 नामों की रेस और दो साल की बहस, ऐसे बना आपका Uttar Pradesh
News Source: Press Trust of India (PTI)
