पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद स्टेशन के पास विस्फोट से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा उड़ जाने से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
Explosion in Punjab: गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में विस्फोट से प्रशासन में हड़कंप मच गया. पंजाब में हाई अलर्ट कर दिया गया है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद स्टेशन के पास विस्फोट से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा उड़ जाने से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. विस्फोट से एक मालगाड़ी का लोको पायलट घायल हो गया और इंजन को नुकसान पहुंचा. GRP के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 9.50 बजे हुई, जब मालगाड़ी सरहिंद स्टेशन से 4-5 किलोमीटर दूर स्थित खानपुर गांव से गुजर रही थी. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक से मालगाड़ियां गुजरती हैं. घटनास्थल का दौरा करने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक (रोपड़ रेंज) नानक सिंह ने कहा कि शुक्रवार रात हमें सूचना मिली कि यहां एक विस्फोट हुआ है. कई जांच दल यहां पहुंच चुके हैं. एजेंसियां जांच कर रही हैं. हम अन्य एजेंसियों के भी संपर्क में हैं, जिन्होंने अपनी विशेष टीमें भेजी हैं.
प्रारंभिक चरण में है जांचः DIG
डीआईजी ने बताया कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सिंह ने कहा कि लोको पायलट को मामूली चोटें आई हैं. वह खतरे से बाहर है. उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन के इंजन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक को भी कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है. इसे जल्द ही ट्रेनों के आवागमन के लिए बहाल कर दिया जाएगा. डीआईजी ने कहा कि विस्फोट में शामिल लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. विस्फोट के बारे में पूछे जाने पर डीआईजी ने कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होने इसे मामूली विस्फोट और आपराधिक गतिविधि बताया, जो कुछ बदमाशों का काम था. जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें आतंकी पहलू है, तो सिंह ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
विस्फोट से खानपुर गांव में दहशत
उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर पता चलेगा कि यह किसने किया, क्यों किया गया और इसके पीछे क्या मकसद था. उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही इसके पीछे के लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करेंगे. इस बीच विस्फोट से पास के खानपुर गांव में दहशत फैल गई. एक ग्रामीण ने बताया कि उसने शुक्रवार रात को विस्फोट की आवाज सुनी थी. उसने कहा कि यह एक तेज आवाज थी, जो पूरे गांव में सुनाई दी. सरकारी रेलवे पुलिस (GRP)अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 150 (जानबूझकर ट्रेन को नष्ट करना या नष्ट करने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि विस्फोट करने वालों की धड़पकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ेंः कठुआ में सुरक्षा बलों ने पाक आतंकी उस्मान को मार गिराया, गोला-बारूद और राइफल बरामद
News Source: Press Trust of India (PTI)
