Home Top News तमिलनाडु में पुलिस वाहन पर बम से हमला, तीन जवान घायल, दुर्दांत वेल्लाई को मारने का था प्लान

तमिलनाडु में पुलिस वाहन पर बम से हमला, तीन जवान घायल, दुर्दांत वेल्लाई को मारने का था प्लान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
तमिलनाडु में पुलिस वाहन पर बम से हमला, तीन जवान घायल, दुर्दांत वेल्लाई को मारने का था प्लान

Bomb On Police Van: तमिलनाडु में थिरुमंधुराई टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने पुलिस वाहन पर बम फेंके. वाहन में सूबे का दुर्दांत अपराधी वेल्लाई काली बैठा था.

Bomb On Police Van: तमिलनाडु में थिरुमंधुराई टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने पुलिस वाहन पर बम फेंके. वाहन में सूबे का दुर्दांत अपराधी वेल्लाई काली बैठा था. हमलावरों ने दुर्दांत अपराधी को मारने का प्लान बनाया था. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर थिरुमंधुराई टोल प्लाजा के पास हमलावरों ने पुलिस के साथ चल रहे वाहन पर बम फेंके. उनका मकसद वाहन में सवार दुर्दांत अपराधी वेल्लाई काली की हत्या करना था. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह हमला मदुरै के दुर्दांत अपराधी वेल्लाई काली को निशाना बनाकर किया गया था, जिस पर नौ हत्याओं समेत 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने चलाईं गोलियां

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार,जैसे ही पुलिस वैन पेरंबालूर जिले की सीमा के पास पहुंची, दो कारों में सवार एक गिरोह ने वाहन को रोका और कई बम फेंके. उनका मकसद पुलिस वाहन में बैठे वेल्लाई काली को मारना था. आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने हमलावरों के वाहनों पर गोलियां चलाईं, जिससे हमलावर मौके से भागने पर मजबूर हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर चेन्नई की ओर भाग गए. घायलों को तत्काल पेराम्बालूर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा हमले से बचाए जाने के कारण वेल्लाई काली की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना की तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई है.

अपराधियों को पुलिस से डर नहीं: विपक्ष

विपक्ष के नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने डीएमके सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि जहां मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राज्य विधानसभा में अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, वहीं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था सड़कों पर चकनाचूर है. ईपीएस ने आरोप लगाया कि अपराधी अब पुलिस से नहीं डरते. पलानीस्वामी ने अपने पोस्ट में लिखा कि राज्य में ऐसी स्थिति बनी हुई है, जहां अपराधियों को पुलिस या इस सरकार का कोई डर नहीं है. कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री स्टालिन जो लापरवाही से प्रशासन चला रहे हैं, इस घटना के लिए किसे दोषी ठहराएंगे.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में आतंकी साजिश? रेलवे ट्रैक पर धमाका, लोको पायलट घायल

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?