IND vs NZ: पांच मैचों की टी-20 सीरीज का रविवार को चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और अब उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
IND vs NZ: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच से पहले गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा और अभी तक टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बनाई हुई है. भारत की नजर इस बात पर टिकी है कि वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में ले ले.
महाकालेश्वर मंदिर में भी किए थे दर्शन
गौतम गंभीर हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर भी पहुंचे थे और उस दौरान भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही थी. वहीं, यह टी-20 भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले महीने टी-20 विश्व खेला जाना है. साथ ही ये वर्ल्ड कप भारत-श्रीलंका में आयोजित होने वाला है तो दर्शकों की तरफ से जीत का भी दबाव होगा. इसके अलावा गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को कई अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में ये टूर्नामेंट उनके लिए काफी अहम माना जा रहा है.
VIDEO | Head Coach Gautam Gambhir seeks blessings at Kamakhya Devi Temple ahead of 3rd T20I in Guwahati.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2026
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CdSwuItz6k
विश्व कप से पहले सीरीज पर निगाह
भारतीय टीम पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद तीसरे मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने की कोशिश करेगी. इसके बाद टीम की निगाह क्लिन स्वीप पर होगी. साथ ही इस सीरीज में संजू सैमसन पर क्रिकेट फैंस की निगाह हैं. वहीं, टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और यही वजह थी कि 200+ स्कोर को आसानी से चेज कर दिया. दूसरी तरफ टी-20 विश्व कप को शुरू होने में दो हफ्ते बाकी रह गए हैं और उससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैच खेलने हैं.
सैमसन के प्रदर्शन ने दिया झटका!
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन एक-दो खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया चिंतित हैं, जिसमें मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम टॉप पर आ रहा है. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान पांच बार सस्ते में आउट हो गए और इस दौरान वह जेफ्रा आर्चर की गेंद पर तीन बार आउट हुए. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में भी वह 10 और 6 रन ही बना सके. इस दौरान उनको काइल जैमीसन और मैट हेनरी ने आउट किया है, ऐसे में विश्व कप से पहले उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह फॉर्म में आ जाएं.
यह भी पढ़ें- ICC ने निकाली BCB की अकड़! T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर; इतने करोड़ का लगेगा फटका!
News Source: Press Trust of India (PTI)
