Home Lifestyle Republic Day पर घर, स्कूल और ऑफिस में भरें देशभक्ति के रंग, बनाएं ये तिरंगा रंगोली, सभी करेंगे तारीफ

Republic Day पर घर, स्कूल और ऑफिस में भरें देशभक्ति के रंग, बनाएं ये तिरंगा रंगोली, सभी करेंगे तारीफ

by Neha Singh
0 comment
Republic Day Rangoli

Republic Day Rangoli: यहां कुछ खूबसूरत तिरंगा रंगोली के डिजाइन दिए गए हैं. रंगोली बनाने से आपका स्कूल या ऑफिस देशभक्ति के रंग से रंग जाएगा.

25 January, 2026

77वें गणतंत्र दिवस पर पूरा देश गर्वित महसूस कर रहा है. घर, स्कूल और ऑफिसों में जश्न मनाया जा रहा है. इस दिन स्कूलों में झंडा फहराया जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इस मौके पर सजावट के लिए रंगोली बनाना एक बहुत अच्छा आइडिया है. यहां कुछ खूबसूरत तिरंगा रंगोली के डिजाइन दिए गए हैं. इन्हें बनाने पर आपकी क्रिएटिविटी की हर कोई तारीफ करेंगे और आपका स्कूल या ऑफिस देशभक्ति के रंग से रंग जाएगा.

यूनीक रंगोली डिजाइन

यह दोनों रंगोली डिजाइन बहुत ही सुंदर है. पहली फोटो में महिला को तिरंगा लहराते हुए दिखाया गया है. यह रंगोली डिजाइन आपके स्कूल या ऑफिस में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएगा. वहीं दूसरे डिजाइन में भारतीय सेना के बारे में दिखाया गया है. स्कूल में बनाने के लिए यह दोनों डिजाइन अच्छी चॉइस है.

सिंपल तिरंगा डिजाइन

ऑफिस में बनाने के लिए यह दोनों डिजाइन परफेक्ट हैं. यह सिंपल भी हैं और आसानी से बन जाएंगे. तिरंगा रंगोली की खास बात है कि इसे बनाने के लिए सिर्फ चार रंगों की जरूरत पड़ती है, इसलिए आपका खर्चा भी ज्यादा नहीं होगा.

मोर डिजाइन

यह मोर वाला तिरंगा डिजाइन बहुत ही प्यारा है. मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी भी है, इसलिए इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. आप चाहें तो इसमें अपनी क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं. मोर के ऊपर ‘Happy Independence Day’ या ‘Vande Mataram’ लिखें. रंगोली के आसपास दीया जलाने से इनकी सुंदरता बढ़ जाएगी.

फूलों वाली रंगोली

अगर आप ज्यादा गंदगी और वेस्टेज नहीं करना चाहते तो फूलों वाली रंगोली बनाना एक अच्छा आइडिया है. यह यूनीक भी लगेगा और सुंदर भी. आप गेंदे के फूलों को नारंगी रंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, चमेली के फूलों को सफेद रंग की जगह और हरी पत्तियों को हरे रंग की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं.

2D रंगोली

यह 2D रंगोली डिजाइन भी बहुत यूनीक है. इसमें सफेद कलर के बैकग्राउंड में ब्लैक आउटलाइन का इस्तेमाल करके सुंदर लाल किला बनाया गया है. इसके पीछे अशोक चक्र भी है. यह डिजाइन भी आपके स्कूल और ऑफिस के लिए बेस्ट है.

यह भी पढ़ें- पायल की झंकार और खूबसूरत मंगलसूत्र! सिर्फ श्रृंगार नहीं, फिल्मों की पूरी कहानी कहते हैं ये गहने!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?