ICC T20 World Cup 2026 : अब ये साफ हो गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी. साथ ही अब स्कॉटलैंड को न्योता दिया गया और इसको लेकर अब WCA ने चिंता जताई है.
ICC T20 World Cup 2026 : भारत में नहीं खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में आपत्ति दर्ज की थी कि उसके लीग मुकाबले श्रीलंका में ट्रांसफर कर दिए जाएं. इस मुद्दे पर ICC ने कई दौर की बातचीत भी की और उनकी आपत्तियों को भी सुना, लेकिन मामला किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंचा. टूर्नामेंट की तारीख करीब आ रही थी और बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा था. अब ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश टी-20 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगा और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टीम में जगह दे दी गई है. इसी बीच वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (WCA) ने रविवार को चिंता जाहिर की कि आगामी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश का बाहर होना एक दुखद पल है. साथ ही इस मामले में गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए दुखद
ICC ने शनिवार को कंफर्म कर दिया था कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड ने ले ली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि मुश्किल फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टूर्नामेंट के इतने करीब बांग्लादेश की मांग को पूरा करना असंभव था. WCA के CEO टॉम मोफैट ने अपने एक बयान में कहा कि टी-20 विश्व कप से बांग्लादेश का बाहर होना खेल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों और फैंस के लिए काफी दुखद है और अब गंभीरता से सोचने की जरूरत है. BCB ने मुस्तिफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने के लिए मना कर दिया था.
बांग्लादेश को नहीं था कोई खतरा
हालांकि, ICC ने कहा कि भारत में बांग्लादेश की नेशनल टीम को कोई सुरक्षा खतरा नहीं था और पब्लिश इवेंट शेड्यूल में बदलाव करना सही नहीं था. क्रिकेट तब सबसे मजबूत होता है जब हर टीम और हर खिलाड़ी के साथ सम्मान से पेश आया जाता है, उन्हें सही और लगातार सपोर्ट किया जाता है और वे निष्पक्ष शर्तों पर हिस्सा ले पाते हैं. यह खेल तब सबसे अच्छा होता है जब सभी प्रतियोगी इसमें योगदान देते हैं. आपको बताते चलें कि WCA प्रोफेशनल क्रिकेटरों के लिए एक ग्लोबल संस्था है जिसमें कई देशों के खिलाड़ी सदस्य हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेटर WCA के सदस्य नहीं हैं.
मोफैट ने कहा कि हाल ही में WCA खेल को लेकर बहुत चिंतित हो गई है, जिसमें समझौता का सम्मान नहीं करना, अधिकारों का कम होना और खिलाड़ियों के साथ बातचीत की कमी होना शामिल है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के मौजूदा ऑपरेटिंग मॉडल के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करता है. अगर गंभीर मुद्दों का समाधान नहीं हो पाता है तो विश्वास, एकता और हमारे पसंदीदा खेल को काफी कमजोर कर देगा.
यह भी पढ़ें- तीसरे टी-20 मैच से पहले गौतम गंभीर दर्शन करने के लिए पहुंचे कामाख्या मंदिर, वीडियो हुआ SM पर वायरल
News Source: Press Trust of India (PTI)
