Indian Navy: अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, तो यहां आपके लिए सारी जानकारी दी गई है.
25 January, 2026
भारतीय नौसेना का हिस्सा होना गर्व की बात है. समंदर में देश की रक्षा करना जितना रोमांचक काम लगता है, उतना ही जोखिमभरा और जिम्मेदारी वाला काम है. वहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है और सालों पहले से ही मेहनत करनी पड़ती है. कई कैंडिडेट्स और 12वीं पास बच्चों के मन में इंडियन नेवी में नौकरी पाने की प्रक्रिया को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं और उनकी एक गलती उन्हें उनके सपने से दूर ले जाती है. आज हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे कि नेवी में शामिल होने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है, नौकरी कैसे मिलती है और सैलरी कितनी होती है.

10वीं के बाद पढ़ें साइंस और मैथ
नेवी का हिस्सा बनना है तो आपको 10वीं क्लास से ही मेहनत शुरू करनी होगी. 10वीं के बाद आपको PCM सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ. 12वीं में आपको कम से कम 60 प्रतिशत नंबर चाहिए, इसलिए पढ़ाई से लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है.
12वीं के बाद क्या करें
12वीं के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं. शुरुआती स्तर पर नौकरी पाने के लिए आप अग्निवीर परीक्षा के जरिए एंट्री कर सकते हैं. इसके बाद INS Chilka में ही आपको ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा आप NDA का एग्जाम देकर अधिकारी स्तर की नौकरी पा सकते हैं. पहले आपको एनडीए पास करना होगा फिर आपकी पढ़ाई और ट्रेनिंग होगी.
वहीं ग्रेजुएशन के बाद नौसेना में भर्ती होना है तो आपको Mechanical Engineering, Electrical / Electrical & Electronics, Computer Science / IT, Naval Architecture जैसे सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करना होगा. इसके बाद आपको CDS या SSC Navy Entry का एग्जाम पास करना होगा. एग्जाम पास करने के बाद नौसेना में आपको प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है.

शारीरिक योग्यता है जरूरी
नौसेना में शामिल होने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना भी बहुत जरूरी है. इसलिए शुरुआत से अपनी हेल्थ पर ध्य़ान दें. कैंडिडेट की नज़र 6/6 होनी चाहिए, और उन्हें कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, नेवी में शामिल होने से पहले सरकार से मान्यता प्राप्त डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना ज़रूरी है ताकि यह पक्का हो सके कि कैंडिडेट समुद्री हालात में सुरक्षित रूप से काम कर सकता है. मेडिकल टेस्ट के बाद आपको किसी जहाज, नेवल बेस या एयर स्टेशन पर पोस्ट किया जाएगा. छोटी पोस्ट पर लगभग 30,000-40,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि एक ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपये से शुरू होती है, साथ में अलाउंस भी मिलते हैं. हालांकि अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना में पायलट बनने का है सपना, तो जानें कितनी करनी होगी पढ़ाई और पूरी चयन प्रक्रिया
