Home Latest News & Updates इतने करोड़ में बिकी Don Bradman की कैप? भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए की थी इस्तेमाल

इतने करोड़ में बिकी Don Bradman की कैप? भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए की थी इस्तेमाल

by Sachin Kumar
0 comment
Son Bradman Cap Sold

Son Bradman Cap Sold : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे डॉन ब्रैडमैन की एक बैगी ग्रीन कैप की नीलामी हुई है. खास बात यह है कि इस कैप के साथ भारतीय टीम के साथ भी एक नाता रहा है.

Son Bradman Cap Sold : क्रिकेट के इतिहास में सर डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की नीलामी में 2 करोड़ 90 लाख रुपये में बिकी है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने साल 1947-48 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बैगी-ग्रीन कैप पहनी थी. बता दें कि ये कैप भारत की आजादी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली टेस्ट सीरीज के दौरान पहनी गई थी. अब इसकी कीमत इतने करोड़ में लगी है कि एक आम नागरिक का जीवन शानदार बीत सकता है.

गुमनाम शख्स ने खरीदी कैप

डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप की नीलामी क्वीसलैंड स्थित लॉयड्स ऑक्शन में कराई गई, जहां पर एक गुमनाम शख्स ने इसकी शानदार कीमत लगाकर खरीद लिया. नीलामी कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ली हैम्स ने इसे क्रिकेट की बहुत दुर्लभ चीज बताया. ब्रैडमेन ने ये कैप भारत के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज में पहनी थी और उसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाज रंगा सोहोनी को गिफ्ट कर दी थी. सोहोनी का परिवार इस कैप को 75 सालों से अपने पास रखा हुआ था और उन्होंने इतने सालों में इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया. वहीं, ली हैम्स ने बताया कि इस कैप को तीन पीढ़ियों तक सुरक्षित रखा गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि घर का कोई भी शख्स 16 साल का हो जाता था उसके बाद इस कैप के उसे दिखाया जाता था और वह भी सिर्फ पांच मिनट के लिए.

गेंद फेंककर रचा था इतिहास

रंगा सोहोनी ने जब साल 1947-47 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेला तो वह एक विकेट भी नहीं ले पाए. हालांकि, इस बीच खास बात यह रही कि उन्होंने इस टेस्ट मैच में पहली गेंद फेंकी थी और यही वजह रही कि भारत की आजादी के बाद उनको पहली गेंद फेंकना नसीब हुआ. आजादी के बाद खेली गई पहली सीरीज में इस गेंदबाज ने पहली गेंद फेंककर इतिहास रच दिया. इस बैगी ग्रीन कैप के अंदर ‘D.G. Bradman’ और ‘S.W. Sohoni’ के नाम अंकित है. यह उन 11 बैगी ग्रीन कैप में से एक है, जिन्हें ब्रैडमेन ने अलग-अलग सीरीज में पहना था. उस दौरान खिलाड़ी हर एक मैच में नई कैप पहना करते थे. इससे पहले ब्रैडमेन की साल 1928 में पहनी गई बैगी ग्रीन कैप साल 2020 में 450,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिकी थी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले ब्रैडमैन का एवरेज 99.94 का था और ये अभी तक का अटूट रिकॉर्ड है. इस बेहतरीन एवरेज के साथ ब्रैडमैन ने कुल मिलाकर 6996 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में कुल 6 तिहरे शतक लगाए. ब्रैडमैन जैसी प्रतिभा अब तक क्रिकेट में दूसरी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- ‘हमने तो चाहा था बांग्लादेश खेले…’ T20 विश्व कप विवाद के बीच BCCI का आया बयान, PAK के लिए कही ये बात

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?