T20 World Cup 2026 : बाग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद BCCI ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. बोर्ड ने कहा कि हमने तो चाहा था कि बांग्लादेश टी-20 विश्व कप खेले, लेकिन उनका अंतिम फैसला नहीं खेलना का था.
T20 World Cup 2026 : टी-20 विश्व कप से बांग्लादेश बाहर हो गया है और अब श्रीलंका में मैच आयोजित करवाने वाला मुद्दा भी शांत हो गया है. साथ ही अब विश्व कप में अचानक स्कॉटलैंड की भी एंट्री हो गई. बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पहली बार प्रतिक्रिया आई है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत चाहता था कि बांग्लादेश ICC T20 विश्व कप 2026 में खेले और सुरक्षा को लेकर भी भारत की तरफ से पूरी गारंटी दी गई थी. बता दें कि BCCI की तरफ से ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देकर अपने लीग मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करवाने के लिए कहा था.
ऐसे होना था बांग्लादेश का टूर्नामेंट
आगामी टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने चारों लीग मैच भारत में खेलने थे. इनमें से तीन कोलकाता और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना था. साथ ही इस विवाद की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने BCCI के निर्देश पर मुस्तिफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया गया. इसके बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को भारत में टूर्नाटमेंट खेलने से साफ मना कर दिया. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कई बार बांग्लादेश से आग्रह किया कि वह भारत में खेलने के लिए भेजे, सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम कर दिए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी BCB अपनी जिद पर अड़ा रहा और फाइनली टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
बांग्लादेश ने लिया था फैसला
पूरे मामले को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश की अगर बात करें तो हमने चाहा था कि वह इस टूर्नामेंट को खेले. साथ ही हमारी तरफ से यह कहा गया कि उनके खिलाड़ियों और स्टाफ को पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी. किसी तरह कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन वह अपनी चीजों पर अड़े थे कि वह यहां पर नहीं खेलेंगे और उनकी सरकार लगातार कह रही है कि हमारे खिलाड़ी भारत में नहीं खेलेंगे, वह सिर्फ श्रीलंका में ही खेलेंगे. इसके बाद पूरे शेड्यूल को लास्ट मूवमेंट पर चेंज करना बहुत मुश्किल था और उनका अंतिम फैसला खेलना नहीं था. इसके बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड की एंट्री करवा दी. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इसके बारे में सोचना चाहिए था और हम तो चाहते थे कि वो खेलें.
इसके अलावा BCCI के उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पाकिस्तान की भूमिका पर भी सवाल खडे़ किए. राजीव शुक्ला ने खुला आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने ही बांग्लादेश को गुमराह किया था और बिना वजह ही समर्थन देने का वादा कर दिया. दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार की धमकी दी, जबकि आईसीसी पहले साफ कर चुका है कि ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या अभिषेक शर्मा के बल्ले में है कोई जादू? कीवी खिलाड़ी हुए हैरान; हाथ से बल्ला लेकर करने लगे चेक
