Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. आज सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
29 January, 2026
महाराष्ट्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बारामति में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है. 66 वर्षीय अजित पवार समेत प्लेन में सवार 5 लोगों का निधन हो गया है. अजित पवार का प्लेन मुंबई से बारामती जा रहा था, बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया है. क्रैश के प्लेन में भयानक आग लग गई. अजित पवार को प्यार से दादा (बड़े भाई) के नाम से जाना जाता था, उनकी मौत से न केवल BJP के नेतृत्व वाली राज्य गठबंधन सरकार में एक खालीपन आ गया है.
Live Updates
अंतिम यात्रा के बाद अब अजित पवार का शव विद्या प्रर्तिष्ठान पहुंच गया है. वहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु हो गई. उनके दोनों बेटे पार्थ और जय पवार अंतिम संस्कार की विधियां कर रहे हैं. चारों तरफ ‘अजित पवार अमर रहे’ के नारे गूंज रहे हैं. उनके समर्थक शोक में डूबे हैं.
VIDEO | Mortal remains of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar brought at Vidya Pratishthan ground for his last rites.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2026
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC)#Maharashtra #MaharashtraPlaneCrash #AjitPawar pic.twitter.com/74ZYE9YS8Y
अंतिम यात्रा शुरु
अजित पवार की अंतिम यात्रा काटेवाड़ी से शुरु हो गई है. फूलों से सजी एंबुलेंस में अजित पवार के पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान मैदान में ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. उनकी अंतिम विदाई में हजारों लोग पहुंचे हैं. सभी की आंखों में आंसू हैं. विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एकनाथ शिंदे बारामती एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.
नितिन गडकरी, राज ठाकरे, उनकी पत्नी, एक्टर रितेश देशमुख, महाराष्ट्र कैबिनेट के कई मंत्री, NCP के दोनों गुटों के विधायक, ज़ीशान सिद्दीकी, विश्वजीत कदम, नवाब मलिक और अन्य लोग विद्या प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं. कोल्हापुर, बारामती, पिंपरी-चिंचवड़, मुंबई और अन्य जगहों से आम लोग भी अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के भी आने की उम्मीद है.
VIDEO | Mortal remains of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar brought to his residence in Katewadi.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2026
Ajit Pawar passed away yesterday after the aircraft he was travelling in crashed in Baramati, claiming the lives of all those on board.
(Full video… pic.twitter.com/mvWP8Rm8hM
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के शव को बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज से बाहर लाया गया, जहां शोक में डूबे NCP कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए. फूलों से सजी गाड़ी में पार्थिव शरीर को काटेवाड़ी लाया गया. ‘अजित दादा अमर रहें’ और ‘अजित दादा वापस आओ’ जैसे नारे गूंज रहे थे.
11 बजे होगा अंतिम संस्कार
उनके गृह क्षेत्र बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्थिव शरीर को सुबह 9:00 बजे तक काटेवाड़ी में रखा जाएगा. उसके बाद, शरीर को माडगुलकर ऑडिटोरियम ले जाया जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह 9:00 बजे वहीं से शुरू होगी और विद्या प्रतिष्ठान मैदान में खत्म होगी. अजीत पवार का अंतिम संस्कार सुबह 11:00 बजे विद्या प्रतिष्ठान मैदान में किया जाएगा.
VIDEO | Baramati, Maharashtra: People gathered in large numbers at the Vidya Pratishthan ground for the funeral of NCP Chief and Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2026
Ajit Pawar passed away yesterday after the aircraft he was travelling in crashed in Baramati, claiming… pic.twitter.com/v6IjjhA332
शाह भी पहुंचेंगे बारामती
NCP अध्यक्ष का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे पवार परिवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार की तैयारियां बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में चल रही हैं. इलाके की साफ-सफाई की जा रही है और फूलों से सजावट की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी राजनीतिक दलों के लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
शरद पवार पहुंचे विद्या प्रतिष्ठान
शरद पवार अंतिम संस्कार स्थल विद्या प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों के अन्य प्रमुख नेता भी अजीत पवार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं.
VIDEO | Baramati: Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar's uncle and NCP(SP) Chief Sharad Pawar (@PawarSpeaks) arrives at Vidya Pratishthan ground, where the last rites of Ajit Pawar will be held.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2026
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC)#Maharashtra… pic.twitter.com/5ReqZcGLmy
News Source: PTI
यह भी पढ़ें- संजय गांधी से लेकर अजित पवार तक, इन भारतीय नेताओं ने विमान हादसे में गंवाई जान, 1-2 नहीं लंबी है लिस्ट
