Home Lifestyle बर्फबारी से बेहाल मनाली-शिमला, सर्दियों में घूमने जाएं सिक्किम, मिलेंगी बेस्ट मेमोरीज

बर्फबारी से बेहाल मनाली-शिमला, सर्दियों में घूमने जाएं सिक्किम, मिलेंगी बेस्ट मेमोरीज

by Neha Singh
0 comment
Sikkim Trip Idea

Sikkim Trip Idea: मनाली शिमला में बर्फबारी से बुरा हाल हो गया है. इसलिए नए एक्सपीरियंस के लिए अब आपको अपनी गाड़ी सिक्किम की ओर मोड़ लेनी चाहिए.

29 January, 2026

जब सर्दियों में घूमने की बात आती है, तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले मनली और शिमला आता है. ये दोनों स्पॉट्स इतने कॉमन हो गए हैं कि हर दूसरा शख्य यहां बर्फबारी देखने जाता है, जिसकी वजह से अब यहां बर्फ कम और भीड़ ज्यादा दिखाई देती है. इसके अलावा बर्फ गिरने से रास्ते भी बंद हो जाते हैं, जिस कारण बहुत परेशानी होती है. परेशानियों से बचने के लिए और अलग एक्सपीरियंस के लिए अब आपको अपनी गाड़ी सिक्किम की ओर मोड़ लेनी चाहिए. सिक्किम में आपको पहाड़ से लेकर झरने तक, बहुत सारे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं आप सिक्किम में कहां-कहां घूम सकते हैं.

गंगटोक में मिलता है सुकून

सिक्किम की राजधानी गंगटोक इस लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. गंगटोक उन चुनिंदा हिल स्टेशनों में शामिल है, जहां मौसम ठंडा और खुशनुमा रहता है, लेकिन मनाली-शिमला जैसी भारी बर्फबारी से यहां आमतौर पर परेशानी नहीं होती. यही वजह है कि यह जगह फैमिली ट्रिप और रिलैक्सिंग वेकेशन के लिए परफेक्ट मानी जाती है. यहां की पहाड़ियां, बादलों से ढकी घाटियां, शांत मोनास्ट्री और टूरिज्म सिस्टम पर्यटकों को बहुत पसंद आता है.

चांगू झील में बर्फबारी का मजा लें

समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित चांगू झील गंगटोक की सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. सर्दियों में यह झील चारों ओर से बर्फ से ढकी रहती है, जिससे इसका नज़ारा और भी खूबसूरत हो जाता है. यहां याक की सवारी, पारंपरिक सिक्किमी पोशाक में फोटो और बर्फ के बीच घूमने का अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है.

नाथू ला पास में एडवेंचर करें

गंगटोक से आगे स्थित नाथू ला पास भारत-चीन सीमा पर मौजूद एक हाई-एल्टीट्यूड बॉर्डर पॉइंट है. यहां पहुंचकर देशभक्ति का एहसास अपने आप ही दिल में उतर आता है. बर्फ से ढके पहाड़, तेज ठंडी हवाएं और भारतीय सेना की मौजूदगी इस जगह को बेहद खास बनाती है. हालांकि नाथू ला पास जाने के लिए सरकारी परमिट लेना जरूरी होता है.

ताशी व्यू प्वाइंट से कंचनजंघा को देखें

अगर आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं, तो ताशी व्यू प्वाइंट से सनसेट के समय कंचनजंघा पर्वत श्रृंखला का नजारा जरूर देखें. साफ मौसम में यहां से बर्फ से ढकी चोटियां सुनहरी रोशनी में चमकती हुई दिखाई देती हैं. फोटो लवर्स के लिए यह जगह हेवन से कम नहीं है.

फ्लावर एग्जीबिशन सेंटर

यहां सिक्किम के मशहूर ऑर्किड्स और मौसमी फूलों की कई खूबसूरत किस्में देखने को मिलती हैं. खासतौर पर बसंत के मौसम में यह जगह रंग-बिरंगे फूलों से भर जाती है. अगर आप स्प्रिंग सीजन में गंगटोक जा रहे हैं, तो इस जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- एडवेंचर के शौकीनों के लिए सबसे खतरनाक जगह, है दम तो देख आएं ये 5 शानदार ग्लेशियर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?