Home Top News रूसी हमले से फिर कंपकंपाया यूक्रेन, दक्षिणी इलाके में 3 लोगों की मौत; क्या शांतिवार्ता होगी सफल?

रूसी हमले से फिर कंपकंपाया यूक्रेन, दक्षिणी इलाके में 3 लोगों की मौत; क्या शांतिवार्ता होगी सफल?

by Sachin Kumar
0 comment
Russian drone attack kills 3 Ukraine US-led peace talks approach

Russia-Ukraine War : अमेरिका के मध्यस्थता में चल रही बातचीत के बात रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी बीते चार साल से जंग समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, अभी तक अमेरिकी मध्य स्थता में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन वार्ता किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंची है. दोनों देशों के बीच युद्ध काफी गहराता जा रहा है. इसी बीच यूक्रेन के दक्षिणी इलाके ज़ापोरिज़्ज़िया में रूस ने ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

दो लोग हुए घायल

वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि सप्ताहांत में अमेरिकी की मध्यस्थता से होने वाली शांति वार्ता के बाद भी मास्को एक और बड़े हमले की योजना बना रहा है. इमरजेंसी सेवा के अनुसार, ज़ापोरिज़्ज़िया की एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई और ये पूरी रात मशक्कत करने के बाद आग बुझ पाई. हालांकि, काफी कोशिश करने के बाद भी दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

रूस जुटा रहा सेना

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि रूस एक बड़े हमले के लिए सेना जुटा रहा है. पिछले हफ्ते भी रूस ने करीब 800 से ज्यादा ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले किए थे. इस दौरान रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड को अपना निशाना बनाया था. जेलेंस्की ने कहा कि इस तरह हमले शांति वार्ता को कमजोर करने का काम करते हैं. साथ ही फ्रंट लाइन के पीछे नागरिक इलाकों पर रूस की रोजाना की बमबारी अंतरराष्ट्रीय निंदा और लड़ाई खत्म करने की कोशिशों के बावजूद जारी है. रूस ने यूक्रेन पर अपने विनाशकारी पूर्ण आक्रमण के करीब 4 साल बाद भी ऐसा करना जारी रखा है.

यूक्रेन पर बढ़ रहे हमले

यूरोपियन यूनियन के टॉप डिप्लोमैट ने रूस पर बातचीत को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया. गुरुवार को ब्रसेल्स में मास्को पर और दबाव डालने की मांग की ताकि उसे रियायतें देने के लिए मजबूर किया जा सके. EU के विदेश मंत्रियों की एक मीटिंग में काजा कैलास ने रूस के बारे में कहा कि हम देख रहे हैं कि वे यूक्रेन पर अपने हमले बढ़ा रहे हैं क्योंकि वे युद्ध के मैदान पर आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण: कृषि क्षेत्र से खुलेगा समृद्धि का रास्ता, पशुधन और मत्स्य पालन के दम पर 4.4% की वृद्धि

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?