T20 World Cup : टी-20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है और सभी टीमों ने इसके लिए कमर कस ली है. 7 फरवरी को शुरू होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहा है.
T20 World Cup : टी-20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं. साथ ही इससे पहले टीम इंडिया ने भी अपनी कमर कस ली है. अभी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और सीरीज का अंतिम मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाले है. इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का टी-20 फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसे देखने के दो तरीके हैं. टी-20 क्रिकेट में हमारी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और ये खेल भी लोगों का काफी मनोरंजन भी करता है.
टेस्ट फॉर्मेट पर करनी होगी बातचीत
कपिल देव ने कहा कि भले ही टी-20 फॉर्मेट में चौके-छक्कों की बरसात होती है लेकिन अगर हम क्रिकेट की बात करें तो आपको सबसे पहले टेस्ट फॉर्मेट पर बात करनी होगी. साथ ही वनडे क्रिकेट को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं समझता हूं कि टी-20 में रोमांचक है, लेकिन खेल का आधार टेस्ट क्रिकेट ही है और टी-20 के अलावा हमें वनडे क्रिकेट में भी ज्यादा समय लगाना चाहिए.
VIDEO | Delhi: Ahead of T20 Cricket World Cup, Former Indian Cricket Team Captain Kapil Dev (@therealkapildev) says, “I think there are two ways of looking at it. In T20 cricket, no doubt our team is one of the best—you can always have a bad day. But if you are talking about… pic.twitter.com/nayCNgsNKb
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2026
7 फरवरी से होगा टूर्नामेंट आगाज
आपको बताते चलें कि टी-20 विश्व कप का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व कप खिताब जीतने उतरेगी. भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2024 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और इस बार कोशिश होगी कि ट्रॉफी फिर से भारत की झोली में आए. अगर भारतीय टीम इसको जीतने में सफल होती है तो भारत पहला देश होगा जिसने 3 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
20 टीमें ले रही हैं हिस्सा
पिछली बार की तरह इस बार 20 टीमें टूर्नामेंट हिस्सा ले रही हैं. इन सभी टीमों को चार हिस्से में बांटा गया है, जिसके परिणामस्वरुप हर ग्रुप में पांच टीम हैं. वहीं, ग्रुप चरण होने के बाद 8 टीमों के बीच में मुकाबला होगा, जिसको दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और उनमें से दो टीमें फाइनल के लिए मैदान पर पहुंचेंगी. इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, वेस्टइंडीज, नामीबिया, अमेरिका, इटली, इंग्लैंड, नेपाल, स्कॉटलैंड (बांग्लादेश की जगह), आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और UAE शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पैट कमिंस हुए बाहर; बदलाव के बाद ऐसी है टीम
News Source: Press Trust of India (PTI)
