Home Top News Weather Update : दिल्ली-NCR में छाए बादल तो कहां होगी बारिश, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update : दिल्ली-NCR में छाए बादल तो कहां होगी बारिश, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

by Live Times
0 comment
Weather Update: दिल्ली NCR में छाए बादल तो कहां होगी बारिश, जानें अपने राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update : मई का महीना आते ही भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में अब IMD ने दिल्ली- NCR में मौसम सुहाना होने की संभावना जताई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

04 May, 2024

Weather Update : दिल्ली-NCR समेत देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है या फिर उनके संचालन के समय में बदलाव किया गया है. यह अलग बात है कि देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर आई हैं. शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है.

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में शनिवार को दिनभर आसमान में कहीं आंशिक तो कहीं पर पूरी तरह बादल छाए रहेंगे. कुल मिलाकर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

दिल्ली में चल सकती है तेज हवा

मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली-NCR में शनिवार को तेज धूप से राहत मिलेगी और मौसम ठंडा रहने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और धूल भरी आंधी लोगों को परेशान भी कर सकती है. हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार बन रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 6 से 9 मई के बीच हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

कहां चलेगी हीट वेव और कहां होगी बारिश

IMD के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उड़ीसा, बिहार और इससे सटे झारखंड में रविवार (5 मई) तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और सिक्किम में 5 और 6 मई को भारी बारिश होने की संभावना है. अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो 6 से 9 मई के बीच बारिश की संभावना है. इसी तरह मैदानी इलाकों हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 4 मई को हल्की बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?