Volodymyr Oleksandrovych Zelenskyy Murder Conspiracy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या का साजिश में खुलासा हुआ है कि उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए दो कर्नल ने ही उन्हें मारने का प्लान बनाया था.
08 May, 2024
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 2 वर्ष से भी अधिक समय से युद्ध जारी है. इसमें दोनों से ओर से बड़ी संख्या में सैनिकों की जान गई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या का साजिश का पर्दाफाश हुआ है. बताया जा रहा है कि जेलेंस्की को जान से मारने की साजिश को नाकाम किया गया है. आरोप है कि जेलेंस्की की सुरक्षा में तैनात किए गए दो कर्नल ने ही उन्हें मारने का प्लान बनाया था. साजिश का पर्दफाश होते ही दोनों अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया है और लगातार पूछताछ जारी है.
आरोपियों के पास मिले रूस के पैसे
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या की जानकारी यूक्रेन यूक्रेन के प्रोसिक्यूटर जनरल ने दी है. दोनों अधिकारियों पर राजद्रोह का केस लगाया गया है. एक पर आतंकवादी कार्रवाई में शामिल होने का भी आरोप लगा है. दावा है कि दोनों आरोपियों को रूस से पैसे और हथियार मिले थे.
रूस पर लगा साजिश का आरोप
यह भी कहा जा रहा है कि दोनों आरोपियों में से एक को रूस की खुफिया एजेंसी (FSB) ने जेलेंस्की की हत्या के लिए दो ड्रोन और आधुनिक हथियार दिए थे. यह आरोप बेहद गंभीर हैं. यह भी पता चला है कि जेलेंस्की की हत्या के लिए आरोपी ये हथियार अपने तीसरे साथी को देना चाहते थे, लेकिन सतर्कता के चलते साजिश से पहले ही उसे पकड़ लिया गया. यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मारने की साजिश का आरोप रूस पर लगाया है.
क्या जेलेंस्की की हत्या के लिए चलाया जा रहे ‘ऑपरेशन मास्को’
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर राजद्रोह का अपराध साबित होने पर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है, यूक्रेन में इसका प्रावधान है. वहीं, एक बात यह भी सार्वजनिक है कि जेलेंस्की की हत्या को लेकर रूस के प्रयास के बारे में यूक्रेन का दावा नया नहीं है. बता दें कि इससे पहले 2022 में जेलेंस्की कह चुके हैं कि उनकी हत्या के कम से कम 10 प्रयास किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
