Diesel Paratha News: सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें यह दावा किया गया कि ढाबे का मालिक पराठे बनाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है.
16 May, 2024
Diesel Paratha News: सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया गया कि ढाबे का मालिक पराठे बनाने के लिए डीजल का इस्तेमाल करता है. वो डीजल में ही पराठे को डीपफ्राई करते हैं और लोगों को खिलाते हैं. लोग इस पराठे को बड़े चाव से खाते भी हैं. एक फूड व्लॉगर ने एक्स पर इसको लेकर वीडियो शेयर किया था. जिसमें यह कहते हुए सुना गया कि उसने ‘डीजल पराठा’ बनाया है. हालांकि ढाबे के मालिक का बयान अब समाने आया है. उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया है और कहा कि इसे केवल फन के लिए बनाया गया था.
ढाबे के मालिक ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ढाबे के मालिक ने अब अपनी सफाई में कहा कि वो पराठों में सिर्फ रिफाइंड ऑयल ही इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सच्चाई ये है कि यहां डीजल परोंठे नाम की कोई चीज नहीं है न हम यहां कोई डीजल परांठा बनाते हैं और न ही हमारे मेन्यू में ऐसा कुछ है. एक दिन कुछ ब्लॉगर आए थे, उन्हें मस्ती-मस्ती में फन के बेस पर इसे डीजल परांठे का नाम दे दिया, तो इस वजह से ये वीडियो वायरल हो गई है. जो हम यहां पर रिफाइंड यूज करते हैं, वो एडिबल ऑयल होता है. हम कोई डीजल परांठा नहीं बनाते हैं.
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी ढाबे का कर चुके हैं दौरा
ढाबे के मालिक चन्नी सिंह की माने तो फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी उनके ढाबे का दौरा कर चुके हैं. अधिकारियों को जांच में डीजल से खाना पकाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि व्लॉगर्स ने अपने अकाउंट से वीडियो हटा दिया है और अपनी गलती के लिए उनसे माफी भी मांगी है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
