Home राज्य जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष का दावा- PoK में हमारे लोगों पर अत्याचार कर रही पाकिस्तानी सेना

जम्मू-कश्मीर BJP अध्यक्ष का दावा- PoK में हमारे लोगों पर अत्याचार कर रही पाकिस्तानी सेना

by Live Times
0 comment
Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर BJP के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने केंद्र सरकार से पाकिस्तानी सेना की तरफ से कथित तौर पर पीओके (Pakistan occupied Kashmir) में रह रहे लोगों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने की अपील की है.

16 May, 2024

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में महंगाई को लेकर कई दिनों तक जारी हड़ताल के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा कर दी है. पकिस्तान सरकार द्वारा उनकी मांगो को स्वीकार कर हड़ताल खत्म कर दिया. उन्होंने सरकार से पीओके (Pakistan occupied Kashmir) के पीड़ितों के लिए राशन भेजने का भी आग्रह किया था.

रविंद्र रैना ने गुजारिश की जनाब जयशंकर से

BJP के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के फॉरेन मिनिस्टर जो जनाब जयशंकर साहब से गुजारिश करता हूं कि फौरन यूनाइटेड नेशन (United Nation) के अंदर इस मामले को दर्ज किया जाए और मीरपुर कोटली और रावला कोट, भींबर और देवा पटाला के अंदर जो पाकिस्तान की फौज ने हमारे लोगों के साथ जुल्म और सितम किया है. वो ना काबिल-ए-बर्दाश्त है और वे जितने भी लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में हैं हम उन्हें यकीन दिलाते हैं कि हम उनके साथ हैं.

आटे की ऊंची कीमतों और बढ़े हुए बिजली के बिलों से परेशान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके (Pakistan occupied Kashmir) में सेना पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा कर्मियों की गोलीबारी में कम से कम 3 लोग मारे गए और 6 घायल हो गए. वहीं प्रदर्शनकारी गेहूं के आटे की ऊंची कीमतों और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?