UP kanpur Weather: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी काफी तेज हो गई है. मौसम विभाग ने रविवार 19 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कानपुर में ऐसा पहली बार हुआ कि मौसम एजेंसी ने और 19 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
19 May, 2024
UP kanpur Weather: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कानपुर में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश कानपुर में 19 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू और बढ़ते तापमान के कारण 20 मई और 22 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
UP kanpur Weather: 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 19 मई को राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू चलने और दिन भर तापमान बढ़ने की पूरी संभावना है. इतना ही नहीं रात में गर्म हवा बहती है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्तों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 20 मई और 22 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलेगा. इसके अलावा आंधी तूफान आने की भी संभावना है. साथ ही पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है.
UP kanpur Weather: फिलहाल तेज गर्मी से राहत के नहीं है कोई आसार
मौसम के जानकारों ने बताया कि तापमान में अचानक बढ़ोतरी की वजह साफ आसमान और राजस्थान के थार रेगिस्तान से आ रही सूखी गर्म हवा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी से उमस बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर में घर से न निकलें. साथ ही खुद को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड का ज्यादा इस्तेमाल करें. देश के कई हिस्सों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में फिलहाल तेज गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
