Sunetra Pawar: राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को शनिवार को महाराष्ट्र में NCP विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया. उनके पति और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन के तीन दिन बाद यह चुनाव हुआ.
Sunetra Pawar: राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को शनिवार को महाराष्ट्र में NCP विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुना गया. उनके पति और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन के तीन दिन बाद यह चुनाव हुआ. सुनेत्रा ने शनिवार को ही राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लीं. एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने रखा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने इसका समर्थन किया. दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर के भूतल पर स्थित दिवंगत अजीत पवार के कार्यालय में आयोजित पार्टी के विधायक दल की बैठक के दौरान उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे अजीत पवार की 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में चार अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी.
राज्यसभा सांसद हैं सुनेत्रा
सुनेत्रा पवार ने बैठक कक्ष में अपने दिवंगत पति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके छोटे बेटे जय भी उपस्थित थे. विधान भवन परिसर में प्रवेश करते समय कई मंत्री और विधायक नम आंखों से दिखाई दिए. लोकसभा ने पुष्टि की है कि सुनेत्रा पवार का राज्य उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे मुंबई में होगा. 2024 के लोकसभा चुनावों तक सुनेत्रा पवार ने सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए रखी थी. उसी वर्ष लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति की पार्टी की उम्मीदवार के रूप में बारामती से चुनाव लड़ा, लेकिन प्रतिष्ठा की इस लड़ाई में अपनी भाभी और तत्कालीन एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले से हार गईं. इसके बाद सुनेत्रा पवार राज्यसभा के लिए चुनी गईं. भुजबल ने पहले कहा था कि हम चाहते हैं कि सुनेत्रा पार्टी का नेतृत्व संभालें.
महाराष्ट्र के विकास की जताई इच्छा
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शाम 5 बजे लोक भवन में सुनेत्रा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. अजित पवार के परिवार के करीबी वरिष्ठ पार्टी नेता प्रमोद हिंदुराव ने बताया कि सुनेत्रा वह महाराष्ट्र की जनता की सेवा करना चाहती हैं और वह हमेशा हमारे प्रिय नेता (अजित पवार) के साथ खड़ी रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करने और अजीत दादा की एनसीपी का नेतृत्व करने पर सहमति जताई है. एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि हम अब भी अजीत दादा के बिना नहीं रह सकते. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता ने अपनी भावना व्यक्त की है कि सुनेत्रा ताई को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. अजीत दादा के बाद इस पार्टी को एकजुट रखना महत्वपूर्ण है. उन्होंने इस पार्टी के लिए अथक परिश्रम किया.
ये भी पढ़ेंः अजित NCP को एक करना चाहते थे, होने वाला था विलय: सुनेत्रा के शपथ लेने से पहले बोले शरद पवार
News Source: Press Trust of India (PTI)
