Delhi Heat Wave Updates: तेज धूप के बीच दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहर भी भीषण गर्मी की चपेट में है. इस बीच हीटवेव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
20 May, 2024
Delhi NCR Heat Wave Updates: मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने पूरे सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव का पूर्वानुमान जताया है. इस कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही दिन के दौरान पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए रेड अलर्ट और बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
IMD के अनुसार, दिल्लीवासियों की सोमवार की सुबह बेहद गर्म रही और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3 डिग्री अधिक है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है.
Delhi Weather Updates: तेज लू चलने और तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान
IMD ने दिन के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी नरेश कुमार ने बताया कि वैसे तो मई सबसे गर्म महीना माना जाता है. इस सीजन में उत्तर भारत के हिस्सों में वर्षा भी नहीं होती है. इसके चलते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है.
Delhi Weather Updates: हवा की देजी भी 25 से 35 किमी प्रति घंटे तक
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को ज्यादातर इलाके में लू की स्थिति बनी रहेगी. दिन में हवा की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है. इसके अलावा लू का अहसास और भी अधिक होगा.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
