Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ‘विपक्षी गुट I.N.D.I.A.’ के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में 25 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगी.
25 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: सातवें और अंतिम चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है, जिसके चलते 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजीपुर में चुनावी सभा कर वोट मांगेंगे. वह यहां BJP प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. PM मोदी की जनसभा शाम 4:30 बजे आयोजित होगी. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रोड शो दुर्गाकुंड मंदिर से शुरू होगा और लंका होते हुए रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद खत्म होगा. उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का ये संयुक्त रोड शो कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा.
रोड शो से पहले करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि बाबतपुर हवाई अड्डे से उतरने के बाद प्रियंका गांधी और डिंपल यादव रोड शो से पहले बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जा सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और यहां सातवें और आखिरी फेज में 1 जून को वोटिंग होगी. कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि ये आयोजन चुनाव में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा. पीएम मोदी और अजय राय के अलावा, मायावती की BSP ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
