Google Map: शुक्रवार देर रात हैदराबाद से आए पर्यटकों का एक समूह अलप्पुझा की ओर जा रहा था. ऐसे में उन लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें गलत जानकारी दी और वो लोग उफनती हुई नदी में जा गिरे.
25 May, 2024
Google Map: जब भी हम किसी अनजान जगह पर जाते हैं तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये आपको किसी बड़े खतरे में भी डाल सकता है. केरल के कुरुप्पनथारा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां गूगल मैप के कारण पर्यटकों के एक समूह की गाड़ी उफनती हुई नदी में जा गिरी. दरअसल, शुक्रवार देर रात हैदराबाद से आए पर्यटकों का एक समूह अलप्पुझा की ओर जा रहा था. ऐसे में उन लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें गलत जानकारी दी और वो लोग उफनती हुई नदी में जा गिरे.
भारी बारिश के कारण सड़क पर भरा था पानी
पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिस सड़क पर वो लोग यात्रा कर रहे थे वह भारी बारिश के कारण जलधारा से बहकर आए पानी से ढकी हुई थी और चूंकि पर्यटक इस क्षेत्र से अपरिचित थे, इसलिए वे गूगल मैप का उपयोग करते हुए सीधे जलाशय में चले गए. कडुथुरुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि पास की पुलिस गश्ती इकाई और स्थानीय निवासियों के प्रयासों के कारण चारों सुरक्षित भागने में सफल रहे, लेकिन उनका गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब गई.
गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया
गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने बताया कि वह और उसके दोस्त मुन्नार से अलाप्पुझा जा रहे थे और उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया था. रात के लगभग 2-3 बजे बहुत तेज़ बारिश होने लगी. सड़क पर पानी भर गया था. मैं लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बहुत धीमी गति से जा रहा था. लेकिन, अचानक सामने के टायर गहरे पानी में चले गए और गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद हमने तुरंत खिड़कियां हटा दीं और बाहर कूद गए. हम किसी तरह सुरक्षित रूप से किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहे.
गूगल मैप से जुड़ी यह पहली दुर्घटना नहीं
इस बीच स्थानिय लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़क जलमग्न होने पर वहां ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. केरल में गूगल मैप से जुड़ी यह पहली दुर्घटना नहीं है. पिछले साल अक्टूबर में दो युवा डॉक्टरों की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जो कथित तौर पर गूगल मैप पर निर्देशों का पालन करने के बाद एक नदी में गिर गई थी. घटना के बाद केरल पुलिस ने मानसून के मौसम के दौरान प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए सावधानी दिशानिर्देश जारी किए थे.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
