Home मनोरंजन Heeramandi से पहले भी भंसाली की फिल्मों में दिखा अधूरा इश्क, कभी ना पूरी होने वाली मोहब्बत का मनाया जश्न

Heeramandi से पहले भी भंसाली की फिल्मों में दिखा अधूरा इश्क, कभी ना पूरी होने वाली मोहब्बत का मनाया जश्न

by Preeti Pal
0 comment
heeramandi

SLB Movies Exceptional End: संजय लीला भंसाली अपने अनोखे सिनेमा को लेकर मशहूर हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और सीरीज में एक बार कॉमन होती है. उसी के बारे में बात करते हैं आज.

25 May, 2024

SLB Movies Exceptional End: इस बात में कोई शक नहीं है कि संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन मूवी मेकर्स में से एक हैं. उनकी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है जो काफी चर्चा में है. वहीं, अगर आपने गौर किया होगा तो भंसाली के कंटेंट में एक चीज बार-बार रिपीट होती है और वो है ‘अधूरा इश्क’. उनकी कहानियों में कभी ना पूरी होने वाली मोहब्बत का जश्न मनाया जाता है. आज हम संजय लीला भंसाली की ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Devdas

संजय लीला भंसाली की क्लासिक फिल्म ‘देवदास’ भी दो प्रेमियों के बिछड़ने की दास्तान है. शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने अपने-अपने किरदारों को बड़ी खूबसूरती से निभाया है. इस फिल्म का एंड भी आपको इमोशनल कर देगा.

Hum Dil De Chuke Sanam

वैसे तो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के अंत में ऐश्वर्या राय और अजय देवगन का मिलन हो जाता है, लेकिन इसमें भी सलमान खान की मोहब्बत अधूरी रह जाती है. ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक थी जिसे सालों बाद भी दर्शक पसंद करते हैं.

Bajirao Mastani

साल 2015 में रिलीज हुई बेहतरीन लव स्टोरी ‘बाजीराव मस्तानी’ का अंत भी काफी इमोशनल कर देने वाला था. जहां दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से बिछड़कर दम तोड़ देते हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखे थे.

Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की असली प्रेम कहानी इसी फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी. हालांकि, इस मूवी का अंत दो प्रेमियों की मौत के साथ होता है. साल 2013 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?