Home Top News Gujarat fire: राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, एसआईटी करेगी जांच

Gujarat fire: राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, एसआईटी करेगी जांच

by Live Times
0 comment
SIT will investigate the fire accident in Rajkot's game zone

Gujarat fire: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई.

Gujarat fire: गुजरात के राजकोट में ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी. अधिकारियों का यह भी कहना है कि बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने बताया कि ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. वहीं, राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

आग से पूरा ढांचा ध्वस्त

अधिकारियों ने बताया कि गेमिंग गतिविधियों के लिए निर्मित फाइबर के एक ढांचे में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिसके बाद प्रभावित टीआरपी गेम जोन में राहत और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि भीषण आग के कारण ढांचा ध्वस्त हो गया.

शवों का पहचान मुश्किल

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई ने कहा कि आग की घटना में 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शव पूरी तरह से जल गए हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल है. एसीपी विनायक पटेल ने कहा कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल हैं. जिले के अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. चश्मदीदों के अनुसार, नाना-मावा रोड गेम जोन में ये हादसा उस समय हुआ जब बच्चों सहित कई लोग खेल रहे थे.

नहीं पता चला हादसे का कारण

सरकार ने घटना की जांच अपर पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी है. राजकोट के डीएम प्रभाव जोशी ने बताया कि गेम जोन में आग लगने की सूचना अग्नि नियंत्रण कक्ष को शाम करीब साढ़ चार बजे मिली. आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाया जा रहा है. हालांकि, भीषण आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?