Home Top News आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की 4 जून को होगी वोटिंग, राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस में पसरा सन्नाटा

आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव की 4 जून को होगी वोटिंग, राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस में पसरा सन्नाटा

by Live Times
0 comment
andhra pradesh assembly elections

Andhra Pradesh Assembly Election 2024 : विधानसभा चुनाव में YSRCP और TDP दोनों अपनी-अपनी जीत पर भरोसा जता रहीं हैं. दोनों पार्टियों को जीत का जश्न मनाने की पूरी उम्मीद है.

31 May, 2024

Andhra Pradesh Assembly Election 2024 : आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर मतदान हुआ था. अब चार जून को वोटिंग की गिनती होने वाली है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है. बता दें कि चार जून को होने वाली वोटों की गिनती के लिए काउन्ट डाउन शुरू हो चुका है.

राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

चुनाव के नतीजे से पहले YSRCP, Congress, TDP और BJP समेत दूसरी पार्टियों के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ये सन्नाटा पिछले दो महीनों से चल रही चुनावी गतिविधियों के बीच सबको हैरान कर रहा है. वहीं YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) नेता विजय कुमार ने मौजूदा शांति को तूफान से पहले की शांति बताया है. दूसरी तरफ तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के MLC अम्मीनेनी रामकृष्ण ने कहा कि हमारे नेता कभी भी पार्टी ऑफिस में नहीं होते, वे हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहते हैं और लोगों के साथ विकास कार्य करते हैं.

YSRCP और TDP दोनों पार्टियों के बीच जश्न मनाने की उम्मीद

विधानसभा चुनाव में YSRCP और TDP दोनों अपनी-अपनी जीत पर भरोसा जता रहीं हैं. नेताओं का कहना है कि जीत के लिए ऑफिस की साफ-सफाई की जा रही है. दोनों पार्टियों को जीत का जश्न मनाने की उम्मीद है. पुलिस ने काउंटिंग डे के दिन लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठा नहीं होने की सलाह दी है. इसके बावजूद YSRCP ने प्रत्याशियों की जीत पर आरक्षण रैली निकालने की योजना बनाई है. अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव की गिनती ही एक दिन हैं, ऐसे में पार्टियों को पूरी उम्मीद है कि दोनों चुनाव में नतीजे उनके पक्ष में ही आएंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?