Karisma Kapoor Birthday: आज करिश्मा कपूर अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए इस खास मौके पर देखें उनके कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स.
25 June, 2024
Karisma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह आज यानी 25 जून को अपना 50वां जन्मदिवस मना रही हैं. करिश्मा कपूर खानदान की पहली बेटी हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. आज हम करिश्मा कपूर के जन्मदिन पर एक्ट्रेस का खूबसूरत ड्रेस कलेक्शन लाए हैं, जो समर सीजन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. आइए देखें उनका बेस्ट मिडी ड्रेस कलेक्शन.
प्रिंटेड ड्रेस
करिश्मा इस प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट मिडी ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. इस ड्रेस में ड्रॉप शोल्डर और एक शॉल कॉलर डिजाइन है. इसमें मैचिंग बेल्ट भी मौजूद है. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस, हूप इयररिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल किया है.
व्हाइट ड्रेस
करिश्मा कपूर इस व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस में बहुत स्टाइलिश लग रही हैं. इस ड्रेस में बनी पफ स्लीव्स और वी-नेकलाइन उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है. अपने लुक को निखारने के लिए करिश्मा ने व्हाइट स्लिपर्स, ऑलिव ग्रीन हैंडबैग और गोल्डन बालियां कैरी कीं.
सेक्विन ड्रेस
एक्ट्रेस इस सेक्विन ब्लू और व्हाइट मिडी ड्रेस में क्लासी लग रही हैं. उन्होंने इस ड्रेस को नेवी ब्लू ब्लेज़र के साथ स्टाइल किया. करिश्मा ने अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए ब्लू आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक लगाई और बालों को खुला रखा.
ऑरेंज प्रिंटेड ड्रेस
करिश्मा इस ऑरेंज और व्हाइट प्रिंटेड मिडी ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं. वी-नेकलाइन वाली इस ड्रेस के फ्रंट में नीचे तक बटन लगे हुए हैं. उन्होंने इसे काले धूप के चश्मे, गोल्ड चेन और रिंग्स के साथ स्टाइल किया. अपने लुक को पूरा करने के लिए करिश्मा ने स्ट्रैपी हील्स और व्हाइट मिनी बैग भी कैरी किया.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
