Home मनोरंजन Mirzapur 3 की ‘गोलू गुप्ता’ उर्फ श्वेता त्रिपाठी बनना चाहती थीं बिग स्क्रीन हीरोइन, इन फिल्मों ने बदल दी एक्ट्रेस सोच

Mirzapur 3 की ‘गोलू गुप्ता’ उर्फ श्वेता त्रिपाठी बनना चाहती थीं बिग स्क्रीन हीरोइन, इन फिल्मों ने बदल दी एक्ट्रेस सोच

by Live Times
0 comment
Mirzapur 3 की गोलू गुप्ता उर्फ श्वेता त्रिपाठी बनना चाहती थीं बिग स्क्रीन हीरोइन, इन फिल्मों ने बदल दी एक्ट्रेस सोच

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम की सुपरहिट सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur 3) का तीसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. इसमें ‘गोलू गुप्ता’ बनीं श्वेता त्रिपाठी का अहम रोल है.

05 July, 2024

Mirzapur 3: सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) रिलीज हो चुकी है. अमेजन प्राइम की इस सीरीज में एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा (Shweta Tripathi Sharma) का दमदार रोल है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज और अपने करियर को लेकर बात की. उनका कहना है कि जब तक वे ‘मसान’, ‘हरामखोर’ जैसी फिल्मों और ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज का हिस्सा नहीं बनी थीं, तब तक वह कनवेंशनल बिग-स्क्रीन हीरोइन बनना चाहती थीं. वह हीरोइन जो पीले रंग का सलवार-सूट पहनकर खेतों में दौड़ती हो.

क्यों करना चाहते हैं एक्टिंग

38 साल की श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि ‘यह याद रखना जरूरी है कि आप एक्टिंग क्यों करना चाहते थे. मैं खेत में पीले सूट और दुपट्टा पहनने वाली हीरोइन बनना चाहती थी. तब तक मुझे नहीं पता था कि इस तरह की दुनिया (मिर्जापुर) मौजूद है. शुक्र है कि मैंने ‘मसान’ और ‘हरामखोर’ जैसी फिल्में कीं. तब मुझे अहसास हुआ कि इस तरह की फिल्में करने में अलग खुशी है’.

इमोशन के बारे में नहीं करते बात

श्वेता ने आगे कहा- ‘जब मैंने वो फिल्में कीं, तब मुझे अहसास हुआ कि मैं यही करना चाहती हूं. मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं जो कहानियां बताए, फिल्म में इमोशन हों… किरदारों और कहानियों से लोग जुड़ाव महसूस करें. हालांकि, हम इन सभी इमोशन के बारे में ज्यादा बात नहीं करते’.

फिर धमाल मचाएंगे यह किरदार

बात करें वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की तो एक बार फिर यह दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए आ चुकी है. इसमें श्वेता त्रिपाठी के अलावा पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, प्रियांशु पेनयुली, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?