Home राज्य Gujarat Building Collapesd: सूरत में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7

Gujarat Building Collapesd: सूरत में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7

by Live Times
0 comment
Gujarat Building Collapesd

Gujarat Building Collapesd: गुजरात के सूरत शहर में इमारत में दबे लोगों के मरने का आंकड़ा बढ़ गया है. अब यह संख्या 7 हो गई है.

07 July, 2024

Gujarat Building Collapesd: सूरत में 6 मंजिला इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या अब 7 हो गई है. शनिवार को हुए हादसे के बाद रातभर राहत और बचाव का कार्य चलता रहा. इस दौरान 6 और शव बरामद किए गए हैं. कुछ लोगों को बचाया भी गया है. सूरत के पाल इलाके में स्थित आवासीय इमारत शनिवार दोपहर करीब 2.45 बजे ढह गई और इसमें कई लोग दब गए. सूचना मिलते ही राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया.

तुरंत शुरू किया गया राहत और बचाव कार्य

पुलिस प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने पहले बताया कि 6 मंजिला इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को बचा लिया गया, जबकि शनिवार रात को एक पुरुष का शव निकाला गया. पुलिस के अनुसार, बचाव दल ने बाद में मलबे से 6 और शव निकाले और इस तरह मरने वालों को आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया. जीआईडीसी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जिग्नेश चौधरी ने भी जानकारी दी कि रात भर चले अभियान में सात शव बरामद किए गए हैं.

मलबा हटाने में लगेगा समय

मिली जानकारी के अनुसार, इमारत के गिरने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. वहीं, इमारत ढहने के तुरंत बाद बचाई गई एक महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, मलबा हटाने का अभियान जारी है और इसमें समय लग सकता है. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इस इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था और करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे, जिनमें से ज्यादातर इलाके में कारखानों में काम करने वाले लोग हैं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?