PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. ये 40 साल से ज्यादा वक्त में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है.
10 July, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के दो दिन के दौरे के बाद बुधवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचे. करीब 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ऑस्ट्रिया दौरा है. पीएम मोदी यहां पर अहम बैठक में कई मद्दों पर चर्चा करेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार, इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, कई भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर सहयोग के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था इंदिरा गांधी ने
तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी और चांसलर कार्ल नेहमर भारत-ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे. यहां पर बता दें कि पिछली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था.
ऑस्ट्रिया में भी गूंजा मोदी-मोदी
वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को ऑस्ट्रिया की यात्रा पर राजधानी वियना पहुंचने के बाद ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने एक प्राइवेट कार्यक्रम में उनकी मेजबानी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्ल नेहमर के बीच हुई पहली बैठक में द्विपक्षीय साझेदारी को पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई. उन्होंने साथ ही वियना में दोनों नेताओं की एक साथ तस्वीरें भी पोस्ट कीं. एक तस्वीर में मोदी नेहामेर को गले लगाते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में ऑस्ट्रियाई चांसलर प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से हाथ मिलाया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
