Home खेल Paris Olympic 2024 का शानदार आगाज, भारत समेत कई देशों के 10,500 एथलीट्स ले रहे हैं हिस्सा

Paris Olympic 2024 का शानदार आगाज, भारत समेत कई देशों के 10,500 एथलीट्स ले रहे हैं हिस्सा

by Live Times
0 comment
Paris Olympic 2024 का शानदार आगाज, भारत समेत कई देशों के 10,500 एथलीट्स ले रहे हैं हिस्सा

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है. पेरिस ओलिंपिक में 32 खेल आयोजित किए जाएंगे.

27 July, 2024

Paris Olympics 2024: खेल के सबसे बड़े महाकुंभ ओलिंपिक (Olympics) गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. 4 साल में एक बार होने वाला ओलिंपिक इस बार फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में हो रहा है. इस बार पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में 32 खेल आयोजित किए जाएंगे. इनमें भारत समेत कई देशों के 10,500 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. ओपनिंग सेरेमनी होने के बाद ओलिंपिक खेल की ऑफिशियल शुरुआत हो गई है. आपको बता दें कि पेरिस पहले भी 2 बार ओलिंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है. 2024 में तीसरी बार इसका आयोजन हो रहा है.

16 खेलों में भारत के 117 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

आपको बता दें कि भारत की ओर से इस बार 16 खेलों में 117 खिलाड़ियों के दल को पेरिस ओलिंपिक 2024 में भेजा गया है. भारत की तरफ से टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) सबसे उम्रदराज एथलीट हैं. वहीं, 14 साल के तैराक धनिधि देसिंघु (Dhanidhi Desinghu) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. भारतीय एथलीट 16 खेलों के 69 पदक इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पेरिस ओलिंपिक 2024 में इन भारतीय एथलीटों पर देश की नजरें टिकी हुई हैं. इनमें मीराबाई चानू, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, नीरज चोपड़ा जैसे कई एथलीट शामिल है. देश को उम्मीद है कि इस बार हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर लाएंगे. नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो, मीराबाई चानू को भारोत्तोलक और पीवी सिंधु को बैडमिंटन के लिए चुना गया है. वहीं, लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग, दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय को तीरंदाजी, रोहन बोपन्ना को लॉन टेनिस, जबकि मनु भाकर को शूटिंग के लिए चुना गया है.

ओलिंपिक के पहले दिन भारत का शेड्यूल

भारतीय एथलीट शनिवार को अपना पहला खेल खेलेंगे. दोपहर 12:30 बजे शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन) और रोइंग (मेंस स्कल्स हीट) का पहला मुकाबला शुरू होगा. फिर इसके बाद 1:00 बजे घुड़सवारी: ड्रेसाज और 2:00 बजे शूटिंग (10M एयर पिस्तौल मेंस क्वालिफिकेशन), 3:30 बजे टेनिस (मेंस डबल्स का पहला राउंड), शुरू होगा. शाम 4:00 बजे शूटिंग (10M एयर पिस्तौल वुमेंस क्वालिफिकेशन) का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, शाम 5:30 बजे बैडमिंटन (मेंस सिंगल और मेंस डबल्स), 6:30 बजे टेनिस (मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड #1, 6:30 बजे – टेबल टेनिस (मेंस सिंगल्स), रात 9:00 बजे – मेंस हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड), 11:00 बजे – बैडमिंटन (वुमेंस डबल्स) और आखिरी मुकाबला रात 11:30 बजे बॉक्सिंग (वुमेंस 54 किलोग्राम प्रिलिम्स – राउंड ऑफ 32) के लिए खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?