Home Top 2 News अखिलेश VS अनुराग : मिलिट्री स्कूल में पढ़े पूर्व सीएम ने संसद में ‘आर्मी के कैप्टन’ को किया चैलेंज

अखिलेश VS अनुराग : मिलिट्री स्कूल में पढ़े पूर्व सीएम ने संसद में ‘आर्मी के कैप्टन’ को किया चैलेंज

by Rashmi Rani
0 comment
अखिलेश Vs अनुराग: मिलिट्री स्कूल में पढ़े पूर्व सीएम ने संसद में आर्मी के कैप्टन को किया चैलेंज

Agniveer Yojana: अखिलेश यादव ने जहां सरकार से सवाल पूछा ‘अगर आपको लगता है कि अग्निवीर योजना इतनी अच्छी है तो फिर आपने राज्यों को 10 प्रतिशत कोटा देने को क्यों कहा है.’

30 July, 2024

Agniveer Yojana: अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है, वहीं अब संसद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) और BJP सांसद अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. अखिलेश यादव ने जहां सरकार से सवाल पूछा ‘अगर आपको लगता है कि अग्निवीर योजना(Agniveer Yojana) इतनी अच्छी है तो फिर आपने राज्यों को 10 प्रतिशत कोटा देने को क्यों कहा है.’ इस पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव को जवाब दिया – ‘अग्निवीर योजना 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी देता है.’

‘सरकार खुद मानती है स्कीम ठीक नहीं’

अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी छात्र फौज में जाने के लिए तैयारी करता है, वो इस योजना का समर्थन कभी नहीं करेगा. सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस योजना को लाया गया था तो उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से जानबूझकर एक्स पर पोस्ट कराया गया था कि यह सबसे अच्छी योजना है. हम अग्निवीर योजना वोलों को नौकरी पर रखेंगे और बड़ी बात यह है कि सरकार खुद मानती है कि यह स्कीम ठीक नहीं है. इसलिए वो राज्य सरकारों से कह रहे हैं कि अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें नौकरी दीजिए.

अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

वहीं, अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से पूछा कि आप कभी ‘चैल(Himachal Pradesh) के मिलिट्री स्कूल में गए हैं. मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं और आप परमवीर चक्र की बात कर हैं तो हम भी ऐसे कई लोगों को गिना सकते हैं जिन्हें परमवीर चक्र मिला है. अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के तंज का जवाब देते हुए कहा कि आप तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं, लेकिन मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं. आप ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी के साथ रहकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?