Home Trending अजय देवगन की फिल्म से आइ़डिया लेकर लुकेश और राजाराम ने क्यों मार डाला ग्वालिन को ? पढ़िये इनसाइड स्टोरी

अजय देवगन की फिल्म से आइ़डिया लेकर लुकेश और राजाराम ने क्यों मार डाला ग्वालिन को ? पढ़िये इनसाइड स्टोरी

by Nishant Pandey
0 comment
दृश्यम फिल्म देखकर रची गई महिला की हत्या की साजिश, जंगल में दफनाया गया शव

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पूर्व पति और प्रेमी ने दृश्यम फिल्म देखकर महिला की हत्या कर दी.

12 August, 2024

Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 28 वर्षीय महिला ग्वालिन साहू की उससे अलग रह रहे पति और प्रेमी ने हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को जंगल में दफना दिया. ग्वालिन साहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पूर्व पति और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी राजा राम और लुकेश ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह दोनों ग्वालिन साहू से तंग आ गए थे और उससे छुटकारा पाना चाहते थे. इसलिए आरोपियों ने ग्वालिन साहू की हत्या करनी की सोची.

हत्या करने के लिए देखी दृश्यम फिल्म

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजाराम ने कहा कि पत्नी की हत्या करने के लिए मैनें 4 बार और लुकेश ने 1 बार दृश्यम (Drishyam) फिल्म देखी. इसके बाद 19 जुलाई को घानीखुटा घाट के जंगल में ग्वालिन साहू की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी. फिर को शव को जंगल में दफना दिया.

चरित्र पर संदेह के कारण तोड़ दिया था संबंध

महिला के भाई मुकेश साहू ने पुलिस को बताया कि ग्वालिन का विवाह चिमागोदी निवासी लुकेश से हुआ था और उसके तीन बच्चे हैं. मुकेश ने बताया कि लुकेश ने ग्वालिन के चरित्र पर संदेह के कारण उससे रिश्ता तोड़ दिया था. इसके बाद वह चिमागोदी निवासी राजा राम के पास चली गई थी. राजा राम और ग्वालिन कवर्धा में किराए के मकान में रहते थे. ग्वालिन तलाक के बाद लुकेश से गुजारा भत्ता ले रही थी. वहीं, राजा राम को फंसाने की धमकी देकर उससे भी बार-बार पैसे मांग रही थी. इससे दोनों आरोपियों ने परेशान होकर महिला की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?