Home मनोरंजन Thangalaan एक्टर विक्रम ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह पुरुषों की जिम्मेदारी है कि…’

Thangalaan एक्टर विक्रम ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह पुरुषों की जिम्मेदारी है कि…’

by Preeti Pal
0 comment
Thangalaan actor Vikram breaks silence on crimes against women, says it is the responsibility of men

Thangalaan star Vikram: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार विक्रम ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर बात की.

26 August, 2024

Thangalaan star Vikram: साउथ स्टार विक्रम (Vikram) इन दिनों अपनी फिल्म ‘थंगालान’ (Thangalaan) को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मेकर्स के मुताबिक, ‘थंगालान’ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. वहीं, इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रम ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर बात की. उनका कहना है कि महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है. उन्हें उनकी जगह देने की जिम्मेदारी पुरुषों पर है. इसके अलावा विक्रम ने देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटना को घृणित बताया.

हर पुरुष को करनी चाहिए रक्षा

हाल ही में कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुषकर्म और हत्या मामले पर बात करते हुए साउथ स्टार विक्रम ने कहा- ‘सभी महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता है. उन्हें सुबह 3.00 बजे सड़कों पर चलने में सक्षम होना चाहिए. वे किसी भी वक्त सड़क पर निकल सकती हैं. उन्हें यह भरोसा दिलाना होगा कि हर पुरुष उनकी रक्षा करने के लिए, उन्हें उनका अधिकार देने के लिए मौजूद है.’

विक्रम की बेहतरीन फिल्में

विक्रम तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ‘अन्नियन’ (अपरिचित), ‘सेतु’, ‘देवा थिरुमगल’, ‘आई’, ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वह मणि रत्नम की फिल्म रावण से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुके हैं. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. फिल्हाल वह तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म ‘थंगालान’ को लेकर चर्चा में हैं. 19वीं सदी में कर्नाटक की कोलार सोने की खदानों पर आधारित यह फिल्म 15 अगस्त को ग्लोबल लेवल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विक्रम के अलावा मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और डैनियल कैल्टागिरोन भी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर लेटेस्ट अपडेट्स तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?