Home Top News दिल्ली सरकार ने 1.5 लाख निजी सेवा वाहनों को ट्रैकिंग शुल्क से दी छूट, लाखों वाहन मालिकों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार ने 1.5 लाख निजी सेवा वाहनों को ट्रैकिंग शुल्क से दी छूट, लाखों वाहन मालिकों को होगा फायदा

by Nishant Pandey
0 comment
Delhi government exempts 1.5 lakh private service vehicles from tracking fee, lakhs of vehicle owners will benefit

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने लगभग 1.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहनों को सालाना 1,400 रुपये के वाहन ट्रैकिंग शुल्क से छूट दे दी है.

29 August, 2024

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने लगभग 1.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहनों को सालाना 1,400 रुपये के वाहन ट्रैकिंग शुल्क से छूट दे दी है. सरकार के इस फैसले से लाखों वाहन मालिकों को फायदा होगा. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने गुरुवार को दी. उन्होंने कहा कि वाहन ट्रैकिंग के लिए दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की जगह अब नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने ले ली है.

2019 में ऑटोरिक्शा को दी गई थी छूट

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि साल 2019 में ऑटोरिक्शा को भी इसी तरह की छूट दी गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहन हैं, जिनमें 85,000 ऑटोरिक्शा शामिल हैं. ऑटोरिक्शा को पहले से ही 1,200 रुपये के वाहन ट्रैकिंग शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. अब लगभग 1.5 लाख वाहनों को भी छूट दी जाएगी.

DIMTS के साथ अनुबंध हुआ समाप्त

परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) 2019 से वाहन ट्रैकिंग का प्रभारी था. लेकिन अब DIMTS के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है. अब वाहनों को ट्रैक करने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?