Home राष्ट्रीय Live Times Exclusive: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की चपेट में लड़कियां, Video Call पर दी जा रही नमाज की Training

Live Times Exclusive: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की चपेट में लड़कियां, Video Call पर दी जा रही नमाज की Training

by Arsla Khan
0 comment
Live Times Exclusive: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की चपेट में लड़कियां, Video Call पर दी जा रही नमाज की Training

Live Times Exclusive: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक लव जिहाद का मामला आया है. यहां शातिर नाबालिग युवा-युवतियों को जाल में फंसा कर उन्हें वीडियो कॉल कर नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

02 August, 2024

Live Times Exclusive: उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शातिरों ने इसके लिए नया तरीका इजाद किया है. शातिर नाबालिग युवा-युवतियों को जाल में फंसा कर उन्हें वीडियो कॉल कर नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लव जिहाद का यह मामला सामने आया है. ताजा मामले में बागपत में एक हिंदू परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. परिवार का आरोप है कि विशेष समुदाय के युवकों ने उनकी बेटी को नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करके दी. परिवार का यह भी आरोप है कि रिजवान और वसीम नाम के दो शातिर युवकों ने उनकी बेटी का पहले तो ब्रेन वॉश और अब उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं. बेटी ने घर पर जानकारी दी कि परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी बेटी

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, नाबालिग बेटी घर से अचानक लापता हो गई. तलाशी के दौरान वह पड़ोस के ही विशेष समुदाय से जुड़े परिवार के घर मिली. आरोप है कि नाबालिग बेटी रिजवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. इसके बाद वह बेटी को लेकर घर आ गए. परिवार का आरोप है कि रिजवान और वसीम कुछ लोगों को साथ लेकर उनके घर पहुंचे और मारपीट करते हुए बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी.

कॉल पर सिखाता है नमाज पढ़ना

उधर, पीड़िता के मुताबिक रिजवान ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. नहीं मानने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है. नाबालिग लड़की का कहना है कि रिजवान वीडियो कॉल पर उसे नमाज पढ़ना भी सिखाता था. वहीं इस पूरे मामले पर बागपत पुलिस ने भी अपने X हैंडल पर पोस्ट कर इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उधर, हरीश भदौरिया (सीओ बागपत) का कहना है कि परिवार ने रिजवान द्वारा लड़की के साथ गलत काम करने और बहला फुसलाकर अपने दोस्तों के साथ ले जाने का आरोप लगाया गया है. इस पर अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रिजवान कुछ मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

इनपुट:- विश्वजीत

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?