Home Latest News & Updates अमेरिका के बाद यूरोपीय बाजार में Amul दूध की एंट्री, GCMMF के MD जयन मेहता ने किया बड़ा एलान

अमेरिका के बाद यूरोपीय बाजार में Amul दूध की एंट्री, GCMMF के MD जयन मेहता ने किया बड़ा एलान

by Nishant Pandey
0 comment
अमेरिका के बाद यूरोपीय बाजार में Amul दूध की एंट्री- Live Times

Amul Milk: अमूल और गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने कहा कि अमेरिका के बाद अब हम यूरोपीय बाजार में अपने दूध को लॉन्च करने जा रहे हैं.

6 October, 2024

Amul Milk: अमूल और गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयन मेहता (Jayan Mehta) ने अमेरिका के बाद यूरोपीय बाजार में दूध का व्यापार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमूल की ओर से हाल ही में अमेरिका में लॉन्च किया गया दूध बेहद सफल रहा है. हम इस सफलता को देखते हुए अब यूरोपीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. जयन मेहता ने कहा कि यह हमारे ब्रांड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा.

डेयरी ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा है

बता दें कि शनिवार को निजी व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम अमूल मॉडल ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स ऑफ मिलियन में जयन मेहता ने कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया के कुल दूध का एक तिहाई उत्पादन करने के लिए तैयार है. GCMMF के प्रबंध निदेशक ने कहा कि डेयरी अब केवल एक व्यवसाय नहीं है. यह हमारे ग्रामीण भारत के लिए जीवन रेखा का काम करता है. जयन मेहता मेहता ने कहा कि अमूल प्रतिदिन 310 लाख लीटर से अधिक दूध एकत्र करता है, जिसके भारत भर में 107 डेयरी प्लांट और 50 से अधिक उत्पाद हैं. उन्होंने कहा कि सालाना 22 बिलियन पैक बेचे जाते हैं.

यूरोपीय बाजार में प्रवेश के लिए हैं तैयार

भारतीय डेयरी ब्रांड अमूल ने हाल ही में अमेरिका में अपने दूध के कारोबार की शुरुआत की है. इस दूध के कारोबार के बारे में बताते हुए जयन मेहता ने कहा कि हमारा यह प्रयोग बेहद सफल रहा है. अब हम पहली बार यूरोपीय बाजार में दूध का कारोबार शुरू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रासंगिक बने रहने के लिए अमूल प्रोटीन युक्त, जैविक और रसायन मुक्त उत्पादों की पेशकश पर ध्यान रखता है, जिन पर ग्राहक भरोसा करते हैं. साथ ही, वे अपनी क्षमता और बुनियादी ढांचे का लगातार विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अमूल का कारोबार 80,000 करोड़ रुपये का है और अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे मजबूत डेयरी और खाद्य ब्रांड है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा सबसे अधिक उत्साह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?