Home राष्ट्रीय संसद की सुरक्षा में CISF के 140 जवानों की तैनाती

संसद की सुरक्षा में CISF के 140 जवानों की तैनाती

by Farha Siddiqui
0 comment
meeting before parliyament session

23 January 2024

31 जनवरी से शुरु होगा, संसद का बजट सत्र

31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बीते दिनों संसद की सुरक्षा में हुए चूक के मामले को देखते हुए, संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ की  140 कर्मियों की एक टुकड़ी को वहा तैनात कर दिया गया है। संसद में आने वाले विजिटर्स और उनके सामान की बेहतर तरिके से तलाशी के लिए ये कदम उठाया गया है।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद में 2 लोगों ने घुसकर रंगीन धुआं छोड़ा था। उसी के मद्देनज़र अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

क्या है CISF

आपको बता दें कि CISF एक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है। जो कि  अलग-अलग मंत्रालयों की इमारतों, न्यूक्लियर ठिकानों, स्पेस सेंटर के कुछ अहम हिस्सों समेत एयरपोर्ट्स और दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करती है। इसका गठन 15 मार्च 1969 को किया गया था।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?