26 January 2024
परेड में आकर्षण का केंद्र रहा ‘आवाहन’ समूह
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कर्तव्य पथ पर ‘आवाहन’ समूह आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें 100 से ज्यादा महिला कलाकार अलग अलग तरह के ताल वाद्ययंत्र बजाती हुए नज़र आई। पहली बार परेड में शामिल इस संगीत यात्रा में देश के अलग अलग हिस्सों के भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनियां सभी का मन मोह रही थी।
इस बैंड में 112 महिलाएं शामिल हुईं, जिन्होंने लोक और आदिवासी वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति दी। इनमें 20 कलाकारों ने महाराष्ट्र के ढोल ताशों की थाप पेश की, तो 16 कलाकारों ने तेलंगाना के परंपरागत दप्पू वाद्य यंत्र से स्वर लहरियां बिखेरीं। इनमें पश्चिम बंगाल के ढाक-ढोल की ध्वनियां, शंखनाद, केरल के परंपरागत ढोल की थाप भी सुनाई दी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
